Saharanpur farmer’s death and villager’s anger and highway jam
Saharanpur Farmer Death: किसान की सड़क हादसे में मौत से बिगड़ा माहौल
सहारनपुर में रविवार (27 जुलाई) सुबह बड़ा बवाल हो गया। रामपुर मनिहारान क्षेत्र के जधेडा समसपुर में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बेल बुग्गी को जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में बुग्गी चालक किसान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस के अनुसार हादसा हाईवे पर हुआ – जहां कैंटर की टक्कर से बेल बुग्गी का कचूमर निकल गया। मृतक किसान की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है – शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। लेकिन मृतक के साथी किसानों का गुस्सा बेकाबू हो गया है।
Saharanpur Farmer Death: हाईवे पर भारी बवाल, पुलिस के छूटे पसीने
हादसे की खबर फैलते ही स्थानीय ग्रामीणों में गुस्सा भड़क उठा। नाराज ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगाकर जबरदस्त प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर शव रखकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण की मांग की। प्रदर्शन के दौरान गुस्साए लोगों ने हंगामा किया – जिससे हाईवे पर लंबा जाम लग गया और यातायात पूरी तरह ठप हो गया। पुलिस हालात पर किसी तरह काबू पाने में जुटी है। घटना की सूचना मिलते ही रामपुर मनिहारान थाना पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, लेकिन गुस्साई भीड़ को शांत करना आसान नहीं।
Saharanpur Farmer Death में मुआवजे और सख्त सजा की मांग
प्रदर्शनकारी ग्रामीण मृतक के परिवार को मुआवजा और दोषी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की गहन जांच की जाएगी और दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त बल भी तैनात किया है।
Saharanpur Farmer Death: तेज रफ्तार वाहनों पर सवाल
सहारनपुर का ये हादसा एक बार फिर तेज रफ्तार वाहनों और सड़क सुरक्षा के मुद्दे की गंभीरता दिखाता है। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन द्वारा हाईवे पर ओवरलोड और तेज रफ्तार वाहनों पर कोई नियंत्रण नहीं है – जिसके कारण ऐसी घटनाएं बार-बार हो रही हैं। पहले भी सहारनपुर में ओवरलोड खनन वाहनों की चपेट में आने से मौतें हो चुकी हैं, जिसके बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। सरकार और प्रशासन को चाहिए कि वो सड़क सुरक्षा को लेकर तत्काल और प्रभावी उपाय सोचे – ताकि भविष्य में ऐसी त्रासदियों को रोका जा सके।
Written by khabarilal.digital Desk
🎤संवाददाता: पारस चौधरी
📍लोकेशन: सहारनपुर, यूपी
#Saharanpur #road accident #truckcollision #farmerdeath #ruralprotest #सहारनपुर #सड़कहादसा #यूपी न्यूज
