 
                  दिल्ली: भारत और पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने साफ लहजे में चेतावनी दी है। विदेश मंत्री एस जयशंकर की ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराघची के साथ दिल्ली में द्विपक्षीय बैठक हुई। ईरान के विदेश मंत्री के सामने एस जयशंकर ने पाकिस्तान को बेनकाब किया। पहलगाम हमले के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराघची भारत दौरे पर आए हुए हैं। गुरुवार को दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की दिल्ली में मुलाकात हुई। इस दौरान एस जयशंकर ने पाकिस्तान को लेकर कहा- “हमारी प्रतिक्रिया लक्षित और नपी-तुली थी। हमारा इरादा स्थिति को और खराब करने का नहीं है। लेकिन हम पर अगर सैन्य हमला होता है तो भारत चुप नहीं बैठेगा। इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए कि हमले का बहुत ही सख्त जवाब दिया जाएगा।”

 
         
         
         
         
        