 
                  Russia ने Ukraine में 595 ड्रोन और 48 मिसाइलें दागीं
Russia Attack On Ukraine News
रूस (Russia )और यूक्रेन (Ukraine) के बीच जारी युद्ध एक बार फिर खौफनाक मोड़ पर पहुंच गया है। रविवार को रूस ने यूक्रेन पर बड़े पैमाने पर हवाई हमला करते हुए 595 ड्रोन और 48 मिसाइलें दागीं। यूक्रेन का दावा है कि इनमें से अधिकांश को उसके एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया, लेकिन राजधानी कीव और अन्य इलाकों में भारी तबाही मच गई।
Ukraine: कीव में मौत और दहशत
कीव प्रशासन के प्रमुख तैमूर तकाचेंको के मुताबिक, इस हमले में कम से कम चार लोगों की मौत हुई है, जिनमें एक 12 साल की बच्ची भी शामिल है। 10 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। शहर के केंद्र में धमाकों से आसमान धुएं से भर गया। तकाचेंको ने सोशल मीडिया पर लिखा— “रूसियों ने बच्चों का डेथ काउंटर फिर से शुरू कर दिया है।”

हमलों में रिहायशी इमारतों, सिविल इंफ्रास्ट्रक्चर, अस्पताल और यहां तक कि किंडरगार्टन को भी निशाना बनाया गया। राजधानी कीव में 20 से अधिक जगहों पर नुकसान की खबर है।
कई शहरों को बनाया निशाना
राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने बताया कि बमबारी सिर्फ कीव तक सीमित नहीं रही, बल्कि ज़ापोरिज़्ज़िया, सुमी, ओडेसा, मायकोलाइव, खमेलनित्सकी और चेर्निहाइव जैसे शहर भी प्रभावित हुए। हमलों में देशभर में कम से कम 40 लोग घायल हुए हैं, जिनमें कई बच्चे शामिल हैं।
जापोरिज़्ज़िया क्षेत्रीय प्रमुख इवान फेडोरोव ने कहा कि वहां की राजधानी में दो दर्जन से अधिक इमारतें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई हैं।
संयुक्त राष्ट्र महासभा के बीच हमला
जेलेंस्की ने कहा कि यह हमला ऐसे समय हुआ है जब संयुक्त राष्ट्र महासभा का वीक अभी-अभी समाप्त हुआ है। उनके मुताबिक, रूस इसी तरह दुनिया को संदेश देना चाहता है कि वह लड़ाई और खून-खराबा जारी रखेगा। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से और सख्त दबाव डालने की अपील की।

आम लोगों की बेबसी
हमलों के दौरान कीव का सेंट्रल रेलवे स्टेशन शरणस्थल बन गया। महिलाएं और बच्चे प्लेटफॉर्म अंडरपास में छिपकर बैठे रहे। बच्चे मोबाइल गेम्स खेलते रहे तो माता-पिता अपने फोन पर खबरें देखते रहे। वहीं, हमले से जली हुई बहुमंजिला इमारतों के मलबे में आपातकालीन टीमें राहत कार्य करती दिखीं।
यूक्रेन की चेतावनी और जवाबी तैयारी
यूक्रेन के विदेश मंत्री आंद्रेई सिबिहा ने हमले को “सैकड़ों ड्रोन और मिसाइलों का संगठित हमला” बताया और कहा कि रूस के लिए आगे की कार्रवाई की कीमत और ज्यादा चुकानी होगी।
इस बीच पोलैंड ने भी अपनी सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी है। रूस की बमबारी के बाद उसके लड़ाकू विमान पश्चिमी यूक्रेन के नजदीकी ठिकानों की निगरानी कर रहे हैं।
अमेरिका से मेगा डील के बाद Russia का हमला
यह हमला ऐसे वक्त हुआ है जब राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अमेरिका से 90 अरब डॉलर के हथियार समझौते का ऐलान किया है। इस डील में आधुनिक हथियारों के अलावा ड्रोन निर्माण को लेकर अलग करार भी शामिल है।
दूसरी ओर, रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि उसने रविवार रात तक 41 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए हैं।
रूस-यूक्रेन युद्ध लगातार और खतरनाक रूप लेता जा रहा है। एक ओर रूस लगातार बड़े पैमाने पर हमले कर रहा है, वहीं यूक्रेन को अमेरिका और यूरोपीय देशों से समर्थन मिल रहा है। ताजा हमले ने यह साफ कर दिया है कि यह संघर्ष न सिर्फ दोनों देशों बल्कि पूरे यूरोप की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बनता जा रहा है।

 
         
         
        