पहले रूस के प्लेन का संपर्क टूटा फिर रडार से हुआ गायब. 63 साल पुराना था विमान. सभी 49 यात्रियों की मौत
New Delhi : आजकल तो जैसे प्लेन क्रैश होने का सिलसिला सा चल पड़ा है. पहले Ahmedabad Plane Crash, फिर Bangladesh Plane Crash और अब Russian Plane Crash. प्लेन के नाम से ही अब लोगों को डर लगने लगा है. खैर… आगे बढ़ते हैं और आपको बताते हैं एक और दर्दनाक प्लेन हादसे के बारे में जो आज, 24 जुलाई को हुआ है. Russia का ये पैसेंजेर एयरक्राफ्ट China के पास क्रैश हो गया है जिसमें 49 लोगों के मारे जाने की खबर है. Russian Aaircraft में 43 पैसेंजर्स के साथ 6 Crew Members भी सवार थे.
पहले हुआ गायब, फिर क्रैश

सामने आई जानकारी के अनुसार प्लेन नें पहले Tinda Airport पर उतरने की कोशिश की थी लेकिन वो नाकामयाब रहा… लेकिन जब उसने दूसरी बार लैंडिंग की कोशिश की, तो प्लेन रडार से गायब हो गया. कुछ समाचार एजेंसियों का कहना है कि प्लेन Tinda Airport से कुछ किलोमीटर पहले एक तय Checkpoint पर भी संपर्क नहीं कर पाया था. Tinda City रूस की राजधानी Moscow से करीब 6600 किलोमीटर दूर चीनी सीमा के पास है.
Tinda से 16 किलोमीटर दूर मिला मलबा

दुर्घटना की जानकारी मिलते ही राहत और बचाव दल काम पर लग गए लेकिन किसी को बचाया नहीं जा सका. खबरों की मानें को बचावकर्मियों को टिंडा से करीब 16 किलोमीटर की दूरी पर एक के बास रूसी यात्री प्लेन का मलबा मिला. Reuters के मुताबिक ये प्लेन रूस के पूर्वी Amur region में उड़ रहा था. अमूर के गवर्नर Vasily Orlov ने Telegram पर बताया कि लापता विमान अंगारा एयरलाइंस का है. लोकल इमरजेंसी मिनिस्ट्री ने बताया कि प्लेन Khabarovsk और Blagoveshchensk से होते हुए टिंडा की तरफ जा रहा था जो कि चीनी सीमा के पास है. लेकिन टिंडा पहुंचने से पहले प्लेन रडार से गायब हो गया. प्लेन का संपर्क टूट गया और ये हादसा हो गया जिसमें 49 लोगों की मौत हो गई जिनमें 5 बच्चे भी शामिल थे.
