
Trump के बयान से Russia ख़फ़ा, World War 3 की दी चेतावनी
World War 3 News : Russia-Ukraine War से निकली World War 3 की चिंगारी
Russia-Ukraine के बीच जारी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. ऐसे में रूस-यूक्रेन युद्ध को रोकने की वकालत कर रहे ट्रंप के एक बयान ने World War 3 की आशंकाओं को और गहरा कर दिया है. और रूस ने खुलकर ट्रंप को निशाना बनाते हुए World War 3 का ज़िक्र कर दिया है.ट्रंप के हालिया बयान पर रूस के सिक्योरिटी काउंसिल के डिप्टी चेयर की करारी प्रतिक्रिया सामने आई है. दिमित्री मेदवेदेव ने X पर लिखा है कि मैं एक ही बुरी चीज़ जानता हूं, वो है WWIII (World War 3) उम्मीद है ट्रंप इसे समझते हैं.

रूस-यूक्रेन युद्ध से ट्रंप ख़फ़ा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जब से सत्ता में आएं हैं, तब से ट्रंप सार्वजनिक तौर पर रूस-यूक्रेन युद्ध को रुकवाने के लिए हर संभव अपील कर रहे हैं. हर संभव कदम उठा रहे हैं. ऐसे हाल के दिनों में रूस-यूक्रेन के बीच दोबारा जब तनाव बढ़ गया तो ट्रंप ने रूस को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी थी. अमेरिकी राष्ट्रपति ने रूस के हालिया रुख को लेकर रूस के राष्ट्रपति पुतिन को भी निशाने पर ले लिया था. ट्रंप ने कहा स्पष्ट तौर पर कह दिया था कि वो आग से खेल रहे हैं. जिसका जवाब ही रूस की ओर से अब आया है. जिसने World War 3 के संकेत दे दिए हैं.
ट्रंप ने आखिर क्या कहा था ?
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने रूस के हालिया हमलों को लेकर कहा था कि वो आग से खेल रहे हैं, पुतिन को समझना चाहिए,अगर मैं नहीं होता तो रूस के साथ बहुत सी बुरी चीज़ें हो जातीं. ट्रंप का दो टूक कहना था कि रूस सीजफायर लागू न करके आग से खेलने का काम कर रहा है. हम बातचीत कर रहे हैं वो यूक्रेन में हमले कर रहे हैं लोगों को मार रहे हैं, मुझे ये बिलकुल पसंद नहीं आ रहा है.
ट्रंप ने पुतिन को कहा क्रेजी
ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति को क्रेजी तक कह डाला था. ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा था कि हम सीजफायर को लेकर बातचीत कर रहे हैं, वो कीव और अन्य शहरों पर मिसाइल, रॉकेट और ड्रोन दाग रहे हैं. मैं रूस के राष्ट्रपति पुतिन को लंबे वक्त से जानता हूं,राष्ट्रपति पुतिन के साथ मेरे हमेशा बहुत अच्छे संबंध रहे हैं, मगर उनके साथ कुछ हुआ है, कुछ तो गड़बड़ है, वे क्रेजी हो गए हैं, वे बिना मतलब के लोगों को मार रहे हैं, मैं यहां पर सिर्फ सैनिकों की बात नहीं कर रहा, वो बिना किसी कारण के यूक्रेन पर हमला कर रहे हैं, हमेशा मैंने कहा है कि वो यूक्रेन का सिर्फ एक टुकड़ा नहीं चाहते बल्कि पूरा यूक्रेन चाहते हैं, शायद ये बात ही सही साबित हो रही है, लेकिन अगर वो ऐसा करते हैं तो रूस का पतन हो जाएगा.
रुस की World War 3 की धमकी
ट्रंप के बयान से ख़फ़ा रूस भी फ्रंटफुट पर खेल रहा है. रूस के सिक्योरिटी काउंसिल के डिप्टी चेयर दिमित्री मेदवेदेव ने X पर लिखा है कि ट्रंप ने पुतिन को लेकर कहा है कि पुति आग से खेल रहे हैं , रूस के साथ वे कुछ बुरा कर सकते हैं. दिमित्री मेदवेदेव ने कहा कि मैं एक ही बुरी चीज जानता हूं और वो World War 3 है. मुझे उम्मीद है इस बात को ट्रंप समझते हैं.

ट्रंप की सत्ता में वापसी के बाद से ही अमेरिका लगातार रूस-यूक्रेन को रोकने की कवायद में जुटा हुआ है. लेकिन चाहे बात रूस की हो या फिर ज़िक्र यूक्रेन का दोनों ही देशों में हाल फिलहाल हमलों की तस्वीरें सामने आईं थीं. दोनों देशों ने एक दूसरे पर घातक प्रहार करने के आरोप लगाए थे. ऐसे हालात में ट्रंप के बयान से भड़के रूस की ओर से World War 3 की धमकी पूरे विश्व के लिए चिंता का सबब बनती दिख रही है.
Why US stop india… Pakistan shyd be finished.
[…] दुनिया के सबसे ताकतवर शख्स में शुमार डोनाल्ड ट्रंप की दोस्ती में दरार पड़ती दिख रही है. […]