RaeBareli Police Encounter – बदमाश Deepak Tripathi की शामत
यूपी के RaeBareli में इस बार किस्मत ने नहीं, गोली ने फैसला सुनाया। Police Encounter के बाद Deepak Tripathi अब जिला अस्पताल के बेड पर दर्द से कराह रहा है। कहने को तो पुलिस और बदमाशों के बीच Gunfight नई बात नहीं, लेकिन RaeBareli Police Encounter ने दिखा दिया कि जब Dalmau Police जागती है तो तमंचा, पर्स और नकदी भी वापस आ जाती है – बस एकाध गोली किसी के पैर में घुस जाती है।
डलमऊ थाना इलाका पहले भी कई बार Crime Headlines बना चुका है। 7 तारीख की वो वारदात, जिसमें Deepak Tripathi एंड गैंग ने महिला से पर्स छीना – वही केस इस Encounter का बीज बना। RaeBareli Police को भनक लगी कि तीनों बदमाश Gautaman Ka Purwa से किसी और वारदात के लिए बाइक पर निकल रहे हैं। फिर क्या था, Police Check Post लगा – और किस्मत ने Deepak Tripathi को रोक लिया।
🔫 Police and Criminals Gunfight – जवाबी फायरिंग में Deepak Tripathi घायल
Police and Criminals Gunfight शुरू होते ही गांव वालों की नींद उड़ गई। देर रात Gautaman Ka Purwa में RaeBareli Police Encounter का पूरा Live चला। Police ने रुकने को कहा – Deepak Tripathi ने तमंचा निकाला, Police ने सरकारी रिवाल्वर। बदमाशों की तरफ से गोलियां चलीं तो पुलिस ने भी जवाब दिया – और Deepak Tripathi के पैर में गोली घुस गई।
साथ में मौजूद कन्हैय्या और राकेश यादव का भाग्य Bulletproof निकला – वो बिना खरोंच के पकड़े गए। Police ने 108 एंबुलेंस मंगाई और Deepak Tripathi को District Hospital भेज दिया। सवाल ये नहीं कि Encounter कैसे हुआ, सवाल ये कि ये बदमाश कब सुधरेंगे? RaeBareli Police Encounter में लूटा गया पर्स, नगदी और तमंचा बरामद होना बड़ी बात नहीं – बड़ी बात ये कि UP Police कभी-कभी तो सही टाइम पर पहुंच ही जाती है।
RaeBareli Crime News – बदमाशों की लूट और Police Encounter
RaeBareli Crime News में Deepak Tripathi का नाम अब मुठभेड़ स्पेशल बन गया है। बीती 7 तारीख को घुरवारा में महिला से छीनाझपटी कर भागे थे, आज गोली खाकर अस्पताल में पड़ी बैंडेज देखनी पड़ रही है। Police Encounter RaeBareli में नई बात नहीं, पर सवाल Law and Order का ही है – आखिर कब तक Police and Criminals Gunfight के बाद बदमाश घायल होते रहेंगे और फिर बेल पर चाय पीते नजर आएंगे?
इस RaeBareli Police Encounter से पुलिस ने दिखा तो दिया कि तमंचा और बाइक वाले बदमाश ज्यादा दिन तक भाग नहीं सकते। लेकिन Dalmau Police को ये भी समझना होगा कि Deepak Tripathi जैसे नाम अगले हफ्ते फिर न बनें। Encounter में गोली खाना कोई Achievement नहीं – Law and Order को गोली न खानी पड़े, बस यही असली जीत है।
RaeBareli Police Encounter – किसे सबक मिला?
Deepak Tripathi को गोली, कन्हैया और राकेश यादव को हथकड़ी – RaeBareli Police ने अपनी तरफ से काम पूरा कर दिया। अब अदालत और कानून जाने। गांव वाले जरूर कह रहे हैं कि Police Encounter का डर थोड़ा असर करेगा – लेकिन Crime News RaeBareli में कब तक Deepak Tripathi जैसे चेहरे मिलते रहेंगे, ये सवाल अब भी बाकी है।
RaeBareli Police Encounter
Gautaman Ka Purwa से लेकर Dalmau Thana तक ये Police Encounter एक छोटा सा Reminder है – UP Police कभी-कभी नींद से जागकर भी गोली चला सकती है। अगली बार कोई Deepak Tripathi होगा या किसी और के पैर में Bullet लगेगी – ये तो समय बताएगा। फिलहाल RaeBareli Police Encounter Trending है, बाकी Law and Order की Bulletproof जैकेट सलामत रहे।
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: पंकज कुमार
📍 लोकेशन: रायबरेली, यूपी
इन खबरों को भी पढ़ें 👇
सहारनपुर में ताबड़तोड़ गोलीबारी का तांडव: हलगोया फायरिंग ने उजागर की कानून-व्यवस्था की नाकामी?