Rozgar Mahakumbh 2025
🌟 Rozgar Mahakumbh 2025: प्रयागराज में बेरोजगारों की उम्मीद या मजाक?
भइया! नौकरी ढूंढते-ढूंढते जिनकी चप्पलें घिस गईं, उनके लिए संगम नगरी प्रयागराज में फिर से ‘उम्मीदों का पंडाल’ लगने वाला है — नाम है Rozgar Mahakumbh 2025! 12 अगस्त को नेहरू ग्राम भारती विश्वविद्यालय के परिसर में लगेगा ये रोजगार महाकुम्भ — जहां सरकारी बाबू कम, प्राइवेट कंपनियां ज्यादा — और बेरोजगारों की भीड़ सबसे ज्यादा!
Rozgar Mahakumbh 2025: 45 कंपनियां, 8000 पद — पर किसे मिलेगा?
कहने को इस Rozgar Mahakumbh 2025 में 45 से ज्यादा निजी कंपनियां आएंगी। कहीं मोबाइल असेंबल होगी, कहीं कॉल सेंटर की लाइन लगेगी, कोई पैकिंग कराएगा, कोई सप्लाई करवाएगा। कुल मिलाकर 8000 पदों की बंपर भर्ती का सपना — मगर हकीकत ये कि हर कुर्सी के लिए हजार लोग लाइन में खड़े मिलेंगे।
18 साल से 40 साल तक की उम्र के लिए मौका — मतलब इंटर पास से लेकर डिग्रीधारी तक — सब एक ही कतार में। न्यूनतम वेतन 10 हजार, अधिकतम 25 हजार! सुनने में तो बढ़िया है, मगर नोएडा-गाजियाबाद-गुरुग्राम में 10 हजार में PG भी नसीब नहीं होता — ये बात भी सब जानते हैं।
चयनित अभ्यर्थियों को कहाँ नौकरी?
ADM साहब कह रहे हैं कि इस Rozgar Mahakumbh 2025 से नौकरी पाने वाले यूपी के कई शहरों में बंट जाएंगे — नोएडा, दिल्ली-NCR, गाजियाबाद, फरीदाबाद, लखनऊ, प्रयागराज — मतलब गांव छोड़ शहर जाओ और शहर में भी ठोकर खाओ।
नेहरू ग्राम भारती विश्वविद्यालय के गेट से शुरू होगा नौकरी का सपना — और NCR के किराये में किस्त-किस्त में टूटेगा! फिर भी उम्मीद है — क्योंकि नौकरी तो नौकरी होती है, चाहे कॉल सेंटर की हो या वेरहाउस की!
Rozgar Mahakumbh 2025: बेरोजगारों का मेला या सरकारी इवेंट?
सवाल यही है कि क्या ये Rozgar Mahakumbh 2025 बेरोजगारों के लिए सच में वरदान होगा या फिर हर साल की तरह एक दिखावटी इवेंट? फार्म भरवाओ, बायोडाटा लो, इंटरव्यू कराओ — फिर कह दो रिजल्ट बाद में आएगा। कोई पूछे — बाद में कब?
प्रयागराज के बेरोजगार कहते हैं — हर साल नौकरी मेले का शोर होता है, कुछ को ऑफर लेटर मिलता है, कुछ को बस भरोसा — लेकिन नौकरी शुरू होते-होते कंपनी कह देती है — ‘अभी वैकेंसी फ्रीज है!’ फिर बेरोजगार वहीं — जहां पहले था।
उम्मीद जिंदा रहे — यही काफी है!
कुल मिलाकर Rozgar Mahakumbh 2025 बेरोजगारों के लिए उम्मीद है — और सरकार के लिए आंकड़ा! आंकड़ों में दिखेगा — 8000 रोजगार सृजित! हकीकत में कितने टिकेंगे — ये कोई नहीं बताएगा।
फिर भी अच्छी बात यही है कि कुछ तो होगा — जो सालों से चप्पल घिस रहे हैं, वो लाइन में खड़े होंगे, हाथ में बायोडाटा, जेब में एक हौसला कि शायद इस बार नौकरी मिल जाए!
Rozgar Mahakumbh 2025: खबरीलाल Verdict
Rozgar Mahakumbh 2025 जरूर जाइए — रिज्यूमे सही रखिए, मोबाइल चार्ज रखिए और सपने बहुत बड़े मत रखिए। हो सकता है कोई कंपनी आपको बुला ही ले — और हाँ, जॉब लगे तो बताइएगा — खबरीलाल को भी भरोसा हो जाए कि रोजगार मेला कभी-कभी सच में रोजगार देता है!
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: नन्हें सिंह
📍 लोकेशन: प्रयागराज, यूपी
इन खबरों को भी पढ़ें 👇
Vrindavan में Hema Malini के खिलाफ आग उगलता विरोध — पुतला फूंका नहीं, पुलिस ने छीन लिया!
