 
                  रोहतक सेक्टर-6 में HSVP ने काटे 150 पेड़… नवीन जयहिंद की सरकार को 24 घंटे की चेतावनी… बोले- ‘पेड़ काटना इंसान की हत्या के बराबर’
Rohtak : हरियाणा के Rohtak Sector-6 में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) अधिकारियों ने 25 अगस्त की सुबह करीब 150 पुराने पेड़ काट दिए… यह कार्रवाई एक बाग में की गई जहां 25-30 साल पुराने पेड़ लगे थे. इसे लेकर समाजसेवी और जयहिंद सेना प्रमुख Naveen Jaihind ने कड़ी निंदा की और सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने पेड़ काटने वाले अधिकारियों और आदेश देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. जयहिंद ने दावा किया कि Sector-6 को लेकर कल बड़ा खुलासा करेंगे, जिसमें भ्रष्टाचार और भेदभाव के सबूत पेश किए जाएंगे.
एक पेड़ काटना, जवान इंसान की हत्या जैसा

पेड़ काटने के दौरान एक बुजुर्ग ने विरोध जताते हुए पेड़ पर चढ़कर बताया कि इस जमीन का मामला Supreme Court और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) में लंबित है… विरोध के बाद टीम वापस लौट गई थी, लेकिन रात में चुपके से आकर पेड़ काट दिए गए. नवीन जयहिंद ने कहा, “सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि एक पेड़ काटना एक जवान इंसान की हत्या के बराबर है. लेकिन प्रशासन ने रातोंरात साजिश के तहत पेड़ कटवा दिए”. बाग में कटी हुई लाशों जैसे पेड़ों के सबूत अभी भी मौजूद हैं… Jaihind ने कहा कि साइकिल पर विधानसभा जाना पर्यावरण बचाने का तरीका नहीं, बल्कि पेड़ बचाना जरूरी है.
सेक्टर-6 का विवादित इतिहास

Naveen Jaihind ने सेक्टर-6 को “भ्रष्टाचार और भेदभाव की नींव” पर बना बताया… इसका मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है, जबकि पेड़ों से जुड़ा मुद्दा NGT में लंबित है. 9 मई 2025 को NGT ने सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था जो अभी नहीं आया है. फिर भी HSVP ने पेड़ क्यों काटे, इस पर सवाल उठाए. Jaihind ने कहा कि जिनके प्लॉट हैं, वे छोटे लोग नहीं हैं, इसलिए कार्रवाई पर शंका है… उन्होंने CM Nayab Singh Saini से सवाल किया कि सबूत मिलने के बाद क्या दोषियों पर कार्रवाई होगी.???
कार्रवाई ना होने पर करेंगे बड़े खुलासे

जयहिंद सेना प्रमुख Naveen Jaihind ने HSVP की पेड़ काटने की साजिश का कल खुलासा करने का ऐलान किया है… उन्होंने कहा कि बाग में सालों पुराने पेड़ों पर आरी चलाना अत्याचार है. रोहतक में पहले भी सेक्टर-6 को लेकर विवाद रहा है, जहां जयहिंद ने अवैध कब्जे के खिलाफ आंदोलन किया था. तब HSVP ने जयहिंद के तंबू पर बुलडोजर चलाया था, क्योंकि वह अवैध रूप से वहां रह रहे थे… अब Jaihind की तरफ से पेड़ काटने के खिलाफ 24 घंटे में एक्शन की मांग की गई है और ऐसा न होने पर वो कल Rohtak Sector-6 को लेकर कुछ बड़ा खुलासा कर सकते हैं.

 
         
         
        