Rohtak Magan Suicide Case.

Rohtak Magan Suicide Case. दिव्या-दीपक की ज़मानत याचिका खारिज. जज ने लगाई फटकार. कहा- ‘चाहे हाईकोर्ट जाओ, यहां जमानत नहीं मिलेगी’.

पति को अश्लील वीडियो भेज कर सुसाइड के लिए मजबूर करने वाली दिव्या की जमानत याचिका खारिज. कोर्ट से पड़ी फटकार.

Rohtak : हरियाणा के रोहतक का Magan Suicide Case अभी तक हरियाणवियों के दिलो दिमाग पर गहरी छाप छोड़े हुए है. हर कोई ये सोच के परेशान है कि भला एक पत्नी अपने पति के साथ ऐसा कैसे कर सकती है. इस सुसाइड मामले में हमने अपने पहले दोनों आर्टिकल में आपको सिलसिलेवार तरीके से पूरे घटना क्रम के बारे में बताया था. अब आगे का अपडेट देने जा रहे हैं. सुसाइड केस में आरोपी पत्नी दिव्या और उसका कॉन्स्टेबल बॉयफ्रेंड दीपक अब तक फरार चल रहे हैं. सूत्रों की मानें तो वो रोहतक में ही कहीं छिपे हैं लेकिन पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. इसी के साथ प्रेमी जोड़े के वकीलों ने रोहतक कोर्ट में उनकी अग्रिम जमानत की याचिका लगाई जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया. जज शैलेंद्र कुमार ने फटकार लगाते हुए कहा कि “आप हाईकोर्ट चले जाइये… यहां आपको कोई जमानत नहीं मिलेगी”. कोर्ट ने ये फैसला मगन के सुसाइड से पहले रिकॉर्ड किए गए वीडियो, अश्लील क्लिप, कॉल डिटेल और बैंक रिकॉर्ड्स के आधार पर लिया है.

मरने से पहले मगन ने क्या कहा?

Rohtak Magan Suicide Case.

रोहतक के रहने वाले मगन उर्फ अजय सुहाग ने पिछले महीने 18 जून को फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी. मरने से ठीक पहले उसने एक वीडियो बनाया और अपनी पत्नी Divya और Deepak पर उसे परेशान करने और पैसे के लिए धमकाने का आरोप लगाया. मगन के वीडियो के मुताबिक उसकी पत्नी दिव्या उसे कहती है कि अपने पिता की हत्या करके पैतृक जमीन बेच दे. क्योंकि दिव्या के बॉयफ्रेंड दीपक को अपना प्रमोशन कराने के लिए 5 लाख रुपए चाहिए थे. मगन ने कहा था कि दोनों पर सख्त कार्रवाई की जाए और किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाए.

वीडियो में अश्लील डांस और हरकतें

Rohtak Magan Suicide Case.

मगन की मौत के बाद पुलिस जांच में दिव्या और दीपक के कुछ वीडियो भी सामने आए जिसमें ये लोग अश्लील डांस और अश्लील हरकतें करने नजर आते हैं. मगन के परिवार का आरोप है कि दिव्या ने खुद मगन को ये वीडियो भेजे थे जिसके बाद मगन विचलित हो उठा और उसने सुसाइड कर लिया.

मगन के पिता ने क्या कहा?

दिव्या और दीपक की याचिका खारिज होने के बाद मगन पिता रणबीर सिंह ने बताया कि “दोनों के वकील कोर्ट में कह रहे थे कि यहां जमानत नहीं मिली तो क्या हुआ, हम High Court से जमानत ले लेंगे. वो दिखा रहे हैं कि हमारे पास इतना पैसा है. दोनों आरोपी रोहतक में ही हैं, लेकिन पुलिस ने उन्हे गिरफ्तार नहीं किया है. SP साहब ने हमें आश्वासन दिया है कि जल्द दोनों को पकड़ लिया जाएगा”.

जांच अधिकारी ने क्या कहा?

Rohtak Magan Suicide Case.

मगन सुसाइड केस की जांच कर रहे ASI संजय यादव ने कहा कि “उनके पास मुंबई से लाए गए ऐसे सबूत हैं जिससे आरोपियों को High Court में भी जमानत नहीं मिल पाएगी. दोनों आरोपियों के मोबाइल फोन लगातार बंद आ रहे हैं और उनकी लोकेशन का पता लगाया जा रहा है.

मगन के परिवार के वकील के आरोप

मगन के परिवार की तरफ से आए एडवोकेट अशोक कादियान ने कहा “दिव्या और दीपक ने अपनी याचिका में बताया कि मगन के परिवारवालों की प्रताड़ना से तंग आकर उसने अलग रहने का फैसला किया था. वो अहमदाबाद में जाकर वेटर का काम करने लगी थी. लेकिन दोनों की कहानी झूठी निकली. मगन ने गेहूं बेचकर इनको डेढ़ लाख रुपए भेजे थे. उसने 2 लाख रुपये ऑनलाइन भी ट्रांसफर किए थे. ये सभी पैसे दीपक के अकाउंट में ट्रांसफर हुए हैं. हमने कोर्ट में इसके सारे प्रूफ दिए हैं”.

दिव्या के एडवोकेट के आरोप

Rohtak Magan Suicide Case.

कोर्ट में दिव्या के वकील कुलविंदर सिंह ने कहा कि “हमने दिव्या की अकाउंट स्टेटमेंट निकाली थी. उससे ऐसा कुछ नहीं लगा कि दिव्या ने मगन से पैसे मंगाए हों. उल्टा दिव्या ने ही ट्रांसफर किए हुए थे. दिव्या के अकाउंट से 7 लाख की ट्रांजैक्शन मिली है. 2 लाख रुपए जमा हुए हैं दिख रहा है लेकिन अभी ये क्लियर नहीं है कि ये मगन ने किए हैं या किसी और ने. मगन ने ही दिव्या को अहमदाबाद में बार डांसर का काम करवाया”.

दीपक के एडवोकेट ने क्या कहा?

दिव्या के बॉयफ्रेंड दीपक के वकील सुरेंद्र वर्मा ने कोर्ट में कहा कि “दूसरे पक्ष के एडवोकेट जांच के लिए दोनों की कस्टडी मांग रहे हैं. कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज कर दी है. अब हम हाईकोर्ट जाएंगे. दीपक ने कुछ नहीं किया है. उसने किसी को मजबूर नहीं किया है. उसके खिलाफ पुलिस के पास कोई सबूत भी नहीं हैं. बल्कि दिव्या ने लाखों रुपए मगन के अकाउंट में भेजे हुए हैं”.

अब देखने वाली बात ये होगी कि हाईकोर्ट में जाने से पहले क्या रोहतक पुलिस दिव्या और दीपक को गिरफ्तार कर पाती है या नहीं.? साथ ही दिव्या और दीपक के पिछले वीडियो ने क्या क्या खुलासे किए थे वो जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके पूरी खबर पढ़ें.

Rohtak Husband Suicide Case. “छिपकर क्या देख रहे हो? लो… तसल्ली से देखो”. मगन की बेशर्म बीवी ने खुद भेजे अपने अश्लील वीडियो.! नया खुलासा||

More From Author

Registry Office-बलरामपुर में Registry Office विवाद | वकीलों ने ठप किया न्यायिक काम

बलरामपुर में Registry Office विवाद | वकीलों ने ठप किया न्यायिक काम

Dog Bite, कबड्डी चैंपियन ब्रजेश सोलंकी मौत

Dog Bite से कबड्डी चैंपियन ब्रजेश की मौत, बुलंदशहर में हड़कंप

0 0 votes
Article Rating
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP