 
                  Rohtak Husband Suicide Mystery. दिव्या का अश्लील डांस वीडियो देख मगन ने किया सुसाइड. मरने से पहले वीडियो बनाकर पत्नी और उसके पुलिस प्रेमी पर लगाए आरोप
Rohtak : हरियाणा के रोहतक जिले के डोभ गांव में 18 जून को 28 साल के मगन उर्फ अजय ने अपनी पत्नी दिव्या और उसके कथित पुलिस इंस्पेक्टर प्रेमी दीपक की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी… मगन ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जिसमें उसने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए थे. उसी मामले में अब एक और नया वीडियो सामने आया है जिसमें मगन की पत्नी दिव्या अपने बॉयफ्रेंड दीपक के साथ अश्लील डांस करती नजर आ रही है. ये वीडियो खुद दीपक ने ही रिकॉर्ड किया था. मगन के परिजनों का दावा है कि ये वीडियो दिव्या ने ही मगन को भेजा था जिसके बाद वह डिप्रेशन में चला गया और उसने पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.
सुसाइड मामले में कई बड़े खुलासे

- 18 जून की सुबह मगन ने अपने Social Media Account पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उसने आत्महत्या करने की बात कही थी. वीडियो में उसने बताया कि उसकी पत्नी दिव्या और महाराष्ट्र पुलिस के इंस्पेक्टर दीपक ने उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया है. परिजनों ने इस वीडियो को देखकर मगन की तलाश शुरू की और देर रात उसका शव डोभ गांव में एक पेड़ पर लटका मिला.
- मगन ने अपने वीडियो में कहा कि Divya Deepak उसे उसके पिता की हत्या कर पुश्तैनी जमीन बेचने का दबाव बना रहे थे ताकि मुंबई में फ्लैट खरीदा जा सके. उसने बताया कि दीपक को अपनी जॉब में प्रमोशन के लिए 5 लाख रुपये की जरूरत थी. इसके लिए उसने पहले ही 3.5 लाख रुपये दे दिए थे. मगन ने कहा कि इसके बाद भी उस पर 1.5 लाख रुपये और देने का दबाव बनाया जा रहा था.
- मगन ने वीडियो में खुलासा किया कि शादी के डेढ़ साल बाद उसे पता चला कि दिव्या की पहले भी शादी हो चुकी थी और उसका एक बेटा भी है. उसने बिना तलाक लिए मगन से शादी की थी. मगन ने वकील से सलाह ली थी जो उसे केस दर्ज करने की सलाह दे रहा था. लेकिन उसने कोई शिकायत नहीं की और पहले पति से पीछा छुड़ाने के लिए दिव्या को पैसे दिए.
- मगन ने वीडियो में मौत को गले लगाने से पहले रोहतक के सांसद Deepender Hooda और महम के विधायक बलराम दांगी से अपने माता-पिता और बेटे का ध्यान रखने की गुहार लगाई भी लगाई थी.
मगन के परिजनों के बयान

- मगन के परिजनों की मानें तो साल 2019 में मगन और दिव्या की मुलाकात सोशल मीडिया पर हुई थी. दोनों ने परिवार के खिलाफ जाकर आर्य समाज मंदिर में रजिस्टर्ड लव मैरिज की. पहले परिवार इसके खिलाफ था लेकिन बच्चे के जन्म के बाद उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया.
- परिजनों के अनुसार दिव्या कोई नौकरी करती थी लेकिन उसने कभी इसकी जानकारी नहीं दी. वह अक्सर नौकरी के बहाने कई दिनों तक घर से गायब रहती थी. 20 मार्च 2025 को वह नौकरी के लिए घर से निकली और फिर नहीं लौटी. बाद में पता चला कि वह महाराष्ट्र के इगतपुरी में दीपक के साथ रह रही थी.
- परिजनों ने कहा कि दिव्या और दीपक फोन पर मगन को मानसिक रूप से परेशान करते थे. वायरल वीडियो में भी साफ दिख रहा है कि कैसे दिव्या दीपक के साथ अश्लील डांस कर रही थी. बस इसी बात ने मगन को गहरे अवसाद में धकेल दिया.
पुलिस ने क्या की कार्रवाई?

थाना बहू अकबरपुर के जांच अधिकारी ASI संजय ने बताया कि पुलिस ने मगन की शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 के तहत दिव्या और दीपक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मगन की कॉल डिटेल्स और बैंक ट्रांजैक्शन की जांच शुरू की है. रविवार को एक पुलिस टीम दिव्या के मायके नारनौंद गई थी लेकिन वहां पता चला कि दिव्या का अपने परिवार से वर्षों से कोई नाता नहीं है. अब पुलिस जल्द ही महाराष्ट्र में दीपक और दिव्या की तलाश के लिए टीम भेजने की तैयारी कर रही है. ताकि मगन के गुनहगारों को उनके सही अंजाम तक पहुंचा जा सके.

 
         
         
        