 
                  Rohtak Husband Suicide Case. दिव्या-दीपक के दो नए वीडियो आए सामने. आपत्तिजनक हालत दिखे दोनों. मजबूर होकर मगन ने किया सुसाइड. केस दर्ज.
Rohtak : हरियाणा के रोहतक जिले के डोभ गांव में मगन उर्फ अजय नाम के एक युवक ने 18 जून गले में फंदा डाल कर सुसाइड कर लिया था. मरने से पहले मगन ने 4 मिनट का video बनाया था जिसमें उसने अपनी पत्नी दिव्या और उसके पुलिसवाले बॉयफ्रेंड को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया था. 23 जून को हमने आपको खबर दिखाई थी कि किस तरह मगन की पत्नी दिव्या अपने बॉयफ्रेंड के साथ अश्लील डांस करते हुए वीडियो बनाती है और वो वीडियो अपने पति तो भेजती है. जिसे देखने के बाद मगन इस कदर परेशान हो जाता है कि वो अपनी जीवनलीला ही समाप्त कर लेता है. अब उसी मामले में दिव्या और दीपक के दो नए वीडियो सामने आए हैं जिनमें इन दोनों ने बेशर्मी की सारी हदें पार की हैं.
नए वीडियो का खुलासा

- पहला वीडियो – मगन के परिजनों के अनुसार मगन ने दिव्या के फोन से चुपके से दो रिकॉर्डिड वीडियो अपने फोन में लिए थे. एक 12 सेकंड के वीडियो में दिव्या undergarments में Instagram reel शूट कर रही है, जिसमें गाना गुनगुना रही है और दीपक उसे पीछे से बाहों में भरकर किस करता रहता है.
- दूसरा वीडियो – इसमें भी दिव्या और दीपक semi-nude हैं और दीपक उसे kiss करता है, जबकि दिव्या self-recording कर रही है. परिजनों का दावा है कि मगन को दिव्या ने गुस्से में ये dance video भेजा और कहा, “छिपकर क्या देख रहे हो? लो… तसल्ली से देखो”.
मगन की आपबीती
सुसाइड करने से पहले मगन ने अपने वीडियो में बताया कि Divya Deepak ने उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और पांच लाख रुपये की मांग की. उन्होंने उसे अपने पिता की हत्या करने और पुश्तैनी ज़मीन बेचने का भी दबाव डाला ताकि ये लोग मुंबई में जमीन खरीद कर अय्याशी कर सकें. इसके बाद किसान मगन ने जैसे-तैसे अपना अनाज बेच कर 1.5 लाख और कुछ गहने बेच कर 2 लाख रुपये इकट्ठा करके इनको दिए, लेकिन तब भी इन लोगों की भूख शांत नहीं हुई और उस पर और पैसे देने के लिए दबाव डालने लगे. ऐसे में मजबूर होकर मगन ने कहा कि “मैं अपने पिता को नहीं मार सकता, इसलिए अपनी जान दे रहा हूं”.
पुलिस की अब तक की कार्रवाई

- बहू अकबरपुर पुलिस थाना के ASI संजय ने बताया कि ममाले में जांच की जा रही है. मगन की कॉल रिकॉर्ड और बैंक खातों की भी जांच की जा रही है.
- एक पुलिस टीम महाराष्ट्र भेजी गई है, जहां दीपक तैनात है. दूसरी आरोपी दिव्या की लोकेशन अभी तक ट्रेस नहीं हुई है.
- दिव्या के मायके में पुलिस पहुंची थी लेकिन परिवार ने वर्षों से संपर्क न होने की बात कही.
मगन और दिव्या की कहानी
आपको बता दें मगन और दिव्या की सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई थी जिसके बाद परिवार के खिलाफ जाकर 2019 में दोनों ने शादी कर ली. शुरुआत में परिवार ने विरोध किया लेकिन मगन के बेटे के जन्म के बाद दिव्या को स्वीकार कर लिया था. दिव्या खुद को अहमदाबाद के एक होटल की मैनेजर बताती थी और अक्सर घर से गायब रहती थी. परिजनों का दावा है कि वह महाराष्ट्र की औरंगाबाद पुलिस में काम करने वाले दीपक से मिलती थी और उसी के साथ रहती थी.
20 मार्च को गई और वापस नहीं लौटी

आखिरी बार 20 मार्च 2025 को दिव्या काम का बहाना करके घर से गई थी और फिर वापस नहीं लौटी. इसके बाद मगन 16 मई को अहमदाबाद की बात कहकर महाराष्ट्र गया जहां उसने दिव्या के फोन में personal videos देखे. वो इन सब बातों से इस कदर टूटा कि जिंदगी जीने से बेहतर उसे मौत को गले लगाना लगा. अब इस मामले में मगन के परिवार समेत उनकी मुहबोली बहन और सामाजिक कार्यकर्ता सविता आर्या भी शहर के SP से मिलकर Divya Deepak के खिलाफ सख्त एक्शन की मांग कर रही हैं. मगन के बूढ़े माता पिता से मिलकर सविता ने दावा किया है कि परिवार को न्याय और आरोपियों को सज़ा दिलाने की वो पूरी कोशिश करेंगी.
पहले से शादीशुदा थी दिव्या

मगन ने मरने से पहले ये भी खुलासा किया कि दिव्या पहले से शादीशुदा थी और अपने पहले पति से तलाक लिए बिना उसने मगन से शादी की थी. उसने legal action की सलाह के बावजूद दिव्या को पैसे देकर मामला सुलझाया. मगन ने अपने बेटे की कस्टडी अपने माता-पिता को देने और रोहतक से सांसद Deepender Hooda और महम विधायक Balram Dangi से परिवार की मदद की अपील की है.

 
         
         
        