रोहतक में ASI संदीप कुमार ने गोली मारकर की आत्महत्या.. वीडियो में IPS पूरन पर भ्रष्टाचार का आरोप, ‘50 करोड़ डील‘ का दावा. जांच में जुटी पुलिस
Rohtak : अभी तक चंडीगढ़ में सीनियर IPS Y. Puran Singh के सुसाइड का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि Haryana के ही पुलिस महकमें से एक और पुलिसकर्मी के Suicide की खबर से कोहराम मचा दिया है. घटना हरियाणा के रोहतक की है जहां साइबर सेल में तैनात ASI Sandeep Kumar ने 13 अक्टूबर, मंगलवार को लाढ़ौत रोड पर मामा के खेत में बने मकान में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मौके से 4 पेज का Suicide Note और एक वीडियो मिला, जिसमें संदीप ने दिवंगत IPS Y. Puran Singh और उनके गनमैन सुशील कुमार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं… उन्होंने कहा, “IPS पूरन ने भ्रष्टाचार केस में बदनामी के डर से सुसाइड किया ताकि परिवार की राजनीति पर असर न पड़े”.
ASI संदीप कुमार ने वीडियो में कहा…

- 50 करोड़ की डील – एक मर्डर केस में राव इंद्रजीत को बचाने के लिए IPS पूरन ने 50 करोड़ की डील की थी.
- गनमैन सुशील की रिश्वतखोरी – पूरन का गनमैन सुशील व्यापारियों से फाइलों में कमियां निकालकर रिश्वत वसूलता था… महिला पुलिसकर्मियों का यौन शोषण भी हुआ.
- ईमानदार SP बिजारणिया – SP नरेंद्र बिजारणिया ने भ्रष्टाचार का विरोध किया था लेकिन पूरन ने जातिवाद फैलाकर ईमानदार कर्मचारियों को हटाया.
- IAS लॉबी का षड्यंत्र – पूरन की IAS पत्नी भ्रष्टाचार छिपाने के लिए ढोंग कर रही है… DGP को हटाने की साजिश रची गई.
- भगत सिंह का फैन – “मैं भगत सिंह का फैन हूं… सच्चाई की कीमत चुकाने को तैयार हूं”.
4 पेज के सुसाइड नोट का सार
- दादा-दादाजी सेना में थे, देशभक्ति रगों में हैं. भगत सिंह मेरे आदर्श हैं.
- हरियाणा में IAS लॉबी भ्रष्टाचार फैलाती है… पूरन कुमार ने रिश्वत ली.
- सच्चाई की लड़ाई में ये मेरी आहुति है. मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.
कैसे हुआ घटना का खुलासा?

Sandeep Kumar हरियाणा के जींद के जुलाना के रहने वाले थे जो पिछले 1 साल से Rohtak Cyber Cell में थे… रविवार को जुलाना आए और सोमवार को ड्यूटी पर नहीं पहुंचे. दोपहर 1 बजे खेत मजदूर जेलदार ने गोली की आवाज सुनी. मामा के बेटे अजीत ने Police को घटना की जानकारी दी. दोपहर 2 बजे SP सुरेंद्र भौरिया, ASP प्रतीक अग्रवाल, CIA और FSL डॉ. सरोज दहिया मौके पर पहुंचे.
रोहतक पुलिस का बयान

SP सुरेंद्र भौरिया ने कहा, “संदीप कुमार ईमानदार कर्मचारी थे… सुसाइड नोट और वीडियो की फोरेंसिक जांच होगी. जो कुछ हुआ काफी गलत हुआ अभी कुछ भी कहना मुश्किल है. परिवार के बयान लिए जाएंगे”. दरअसल 6 अक्टूबर को Rohtak Police ने सुशील कुमार को शराब कारोबारी से रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. उसके अगले ही दिन 7 अक्टूबर की सुबह IPS Puran Kumar ने अपने चंडीगढ़ आवास में गोली मारकर Suicide किया था. और तबसे ही हरियाणा में ब्यूरोक्रेसी और सरकार सवालों के घेरे में है.
