BCCI की X पर पोस्ट
सिडनी में जीत के बाद Rohit-Virat हुए भावुक, फैन्स को कहा दिल छूने वाला शुक्रिया
भारत ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर शनिवार (25 अक्टूबर) को ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट से हराकर वनडे सीरीज में धमाकेदार वापसी की। इस जीत के हीरो रहे पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma)और विराट कोहली(Virat Kohli), जिन्होंने मिलकर नाबाद 168 रनों की साझेदारी की और टीम को एक यादगार जीत दिलाई। इस जीत से भारत ने सीरीज का अंतर 1-2 कर लिया, जबकि शुरुआती दो मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते थे।

💫 सिडनी में यादगार शाम, फैन्स के बीच उमड़ी भावनाएं
सिडनी का ऐतिहासिक मैदान इस मैच के दौरान पूरी तरह भारतीय रंग में रंग गया था। दर्शकों की भारी भीड़ “भारत-माता की जय” और “चीकू-हिटमैन” के नारों से गूंज उठी। ये मुकाबला शायद रोहित शर्मा और विराट कोहली की ऑस्ट्रेलिया में आखिरी वनडे सीरीज हो, इसीलिए फैन्स का जोश और भी अधिक देखने को मिला।
मुकाबले के बाद दोनों खिलाड़ियों ने एडम गिलक्रिस्ट और रवि शास्त्री से बात करते हुए अपने दिल की बात साझा की।

Rohit Sharma ने कहा —
“पता नहीं, दोबारा भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया आ पाऊंगा या नहीं। लेकिन यहां खेलना हमेशा बेहद खास रहा है। हर पल का हमने आनंद लिया। सिडनी हमेशा यादगार रहेगा।”
🏏Virat Kohli बोले — “ये सफर भावनाओं से भरा रहा”
Virat Kohli ने अपनी भावनाएं साझा करते हुए कहा —
“शायद अब हम टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। लेकिन जब हम युवा थे, तब भी हमें पता था कि एक बड़ी साझेदारी ही मैच का रुख बदल सकती है। ये सिलसिला 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हुआ था। हमने हमेशा यहां खेल का आनंद लिया है। दर्शकों का बहुत-बहुत धन्यवाद, जिन्होंने हमें हर बार प्यार दिया।”

कोहली ने आगे कहा कि ऑस्ट्रेलिया में खेलना हमेशा एक चुनौती भी रहा है और एक प्रेरणा भी। “यहां की पिच, माहौल और दर्शक – सब कुछ क्रिकेट को खास बना देते हैं,” उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा।
🌟Rohit Sharma बने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ और ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’रोहित शर्मा ने अपनी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज दोनों खिताब जीते। उन्होंने नाबाद 121 रन की कप्तानी पारी खेली।

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में रोहित ने कहा —
“ऑस्ट्रेलिया में खेलना कभी आसान नहीं होता। यहां की परिस्थितियां आपको परखती हैं। लेकिन यही क्रिकेट की खूबसूरती है। जब मैं पहली बार 2008 में यहां आया था, तब से सिडनी मेरे लिए बेहद खास जगह रही है। खिलाड़ियों को विदेश में खेलने से बहुत कुछ सीखने को मिलता है, और मैं चाहता हूं कि हमारी युवा पीढ़ी इस अनुभव को आगे बढ़ाए।”
🙏 “शुक्रिया ऑस्ट्रेलिया” — भावनाओं से भरा अलविदा
रोहित ने बातचीत के अंत में कहा —
“पिछले 15 सालों की यादें बहुत खूबसूरत रही हैं। चाहे कितनी भी तारीफें मिली हों, हमने हमेशा क्रिकेट का मजा लिया है। सिडनी के दर्शकों को दिल से शुक्रिया, जिन्होंने हमें इतना प्यार दिया। मुझे नहीं पता कि हम दोबारा यहां खेल पाएंगे या नहीं, लेकिन ये पल हमेशा याद रहेगा।”
🏆 नतीजा
भारत ने न केवल मैच जीता, बल्कि अपने दो महान खिलाड़ियों की साझेदारी और भावनाओं से भरा एक ऐतिहासिक पल भी अपने नाम किया। सिडनी की ये शाम भारतीय क्रिकेट इतिहास में हमेशा याद रखी जाएगी — एक ऐसी शाम, जब “ROKO” (रोहित-कोहली) ने बल्ले और दिल दोनों से फैन्स को जीत लिया।
Ind Vs Aus: Virat युग का अंत ? Kohli लगातार दूसरी बार जीरो पर आउट !
