Rohit Godara गैंग का इनामी शूटर गिरफ्तार… महिला वेश में भागने की कोशिश, 3 देसी पिस्टल, 12 कारतूस बरामद. बड़ी वारदात की योजना बना रहा था बटार.
Rajasthan : देशभर में इस वक्त आतंक मचाए गोदारा गैंग को बड़ा झटका लगा है… 21 अक्टूबर 2025, मंगलवार के दिन राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ जिले की पुलिस ने Rohit Godara Gang के कुख्यात शूटर अभिषेक उर्फ बटार को गिरफ्तार किया है… 21 साल का बटार गैंग के लिए बड़ी घटना की साजिश रच रहा था. Delhi-Jaipur Expressway पर गिरफ्तारी के वक्त वो पुलिस से बचने के लिए घाघरा-लुगड़ी पहनकर महिला बनकर भागने की कोशिश कर रहा था. SP देवेंद्र बिश्नोई ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर QRT टीमों ने पीछा करके उसे पकड़ा है.
3 देसी पिस्टल, 12 जिंदा कारतूस, मैगजीन जब्त

गिरफ्तारी के दौरान Godara Gang के गुर्गे से 3 देसी पिस्टल, 12 जिंदा कारतूस और 1 मैगजीन बरामद हुई है… गैंगस्टर के गुर्गे की गिरफ्तारी के पीछे QRT कोटपूतली के कांस्टेबल मनोज कुमार और QRT बहरोड़ के कांस्टेबल बलदेव की भूमिका सराहनीय रही. SP Bishnoi ने कहा कि हथियारों का स्रोत और बड़ी वारदात की साजिश की पूछताछ जारी है.
सीकर-जयपुर समेत कई थानों में केस
अभिषेक उर्फ बटार, पप्पू राम गुर्जर का बेटा है जो मोलाहेड़ा, थाना पनियाला का मूल निवासी है… उसके खिलाफ सीकर, जयपुर, झुंझुनूं और बहरोड़ के थानों में 8 गंभीर मामले दर्ज हैं. Rajasthan Police ने शूटर पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया था. बटार के तार Lawrence Bishnoi Gang के अलावा गोल्डी बराड़ से भी जुड़े हैं लेकिन इसका असली बॉस Rohit Godara है.
BNS की धाराओं के तहत केस दर्ज

गिरफ्तारी के बाद बहरोड़ थाने में Arms Act & BNS की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया… SP ने कहा कि पूछताछ से गैंग की गतिविधियों पर नजर डाली जाएगी. साथ ही बटार से पूछताछ में कुछ बड़े खुलासे भी होने की उम्मीद है. यह गिरफ्तारी संगठित अपराध के खिलाफ Police की बड़ी सफलता है.
कई राज्यों में गोदारा गैंग का ‘आतंक’

Rohit Godara Gang और Goldy Barar Gang ने इस वक्त पूरे देश में आतंक मचा रखा है, जो हत्या एक्सटॉर्शन जैसे अपराधों में लिप्त है. Salman Khan से लेकर Disha Patani जैसे बड़े एक्टर्स इस वक्त गैंग के निशाने पर हैं. अप्रैल 2025 में Punjab में दो सदस्य गिरफ्तार हुए, जिनके पास पिस्टल बरामद हुई थी. अक्टूबर 2025 में दिल्ली में Godara Gang के दो सदस्य जगदीश-अभिषेक एनकाउंटर में पकड़े गए. इसी के साथ अब बटार की भी गिरफ्तारी Gang के राजस्थान में विस्तार को बड़ा झटका है.

https://shorturl.fm/84eTr