 
                  राव इंद्रजीत की डिनर डिप्लोमेसी पर रॉकी मित्तल का वीडियो वायरल… कहा “राव जिनसे टकरा रहे, वह गैंग बनाकर हमला करते हैं”
Gurugram : Haryanvi Singer Rocky Mittal ने एक वायरल वीडियो जारी कर हरियाणा की राजनीति में तहलका मचा दिया है. उन्होंने केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह की हालिया Dinner Diplomacy पर तंज कसते हुए कहा कि, “अहीरवाल का राजा, किसका बजाएगा बाजा?” ये वीडियो दक्षिण हरियाणा में Social Media पर तेजी से वायरल हो रहा है. रॉकी ने कहा कि “कांग्रेस सरकार के दौरान जब पूर्व सीएम Bhupinder Singh Hooda ने राव इंद्रजीत को इंतजार करवाया था तब कांग्रेस का बाजा बज गया था. अब राव जिन नेताओं से टकरा रहे हैं वो गैंग बनाकर हमला करते हैं और मनगढ़ंत कहानियों से प्रधानमंत्री और BJP अध्यक्ष को गुमराह कर कई नेताओं की छुट्टी करवा चुके हैं”. रॉकी ने दावा किया कि राव इंद्रजीत ने हाल ही में 12 विधायकों को अपने आवास पर डिनर के लिए बुलाया जिसमें कांग्रेस विधायक Manju Chaudhary की मौजूदगी ने BJP और कांग्रेस दोनों में खलबली मचा दी है.
“राव साहब पहले बजा चुके हैं कांग्रेस का बाजा”

हरियाणवी सिंगर रॉकी ने कहा कि “अब देखना ये है कि राव साहब अब किसका बाजा बजाएंगे? उन्होंने पहले कांग्रेस का बाजा बजाया था जिसके बाद वह दोबारा सत्ता में नहीं आई. अब अगर राव साहब इस बार कोई सियासी खेल खेलते हैं तो जो दिल्ली से हरियाणा की सत्ता चलाते हैं, उनका भी बाजा बज सकता है. अगर राव साहब ने कमजोर लोगों पर ‘गैंग बनाकर’ हमला करने वालों को सबक सिखाया तो पूरा हरियाणा उनका आभारी रहेगा”.
क्या है डिनर डिप्लोमेसी विवाद?
दरअसल राव इंद्रजीत ने हाल ही में अपनी बेटी और स्वास्थ्य मंत्री Aarti Rao के चंडीगढ़ स्थित आवास पर 11 BJP विधायकों और कांग्रेस की मंजू चौधरी को डिनर पर बुलाया था. इस आयोजन ने दोनों दलों में सियासी हलचल मचा दी. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि राव इस डिनर डिप्लोमेसी के जरिए अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रहे हैं और हरियाणा की सियासत में अपनी स्थिति को और मजबूत करने की रणनीति बन रही है.
अहीरवाल की सियासी ताकत
2024 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में BJP ने तीसरी बार जीत हासिल की और सरकार बनाई. इसमें अहीरवाल क्षेत्र की 11 में से 10 सीटों पर Rao Inderjit का दबदबा दिखा. उनकी बेटी आरती राव को Nayab Singh Saini सरकार में मंत्री बनाया गया जिससे राव परिवार की सियासी ताकत और बढ़ी. अहीरवाल क्षेत्र जिसमें गुरुग्राम, रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ शामिल हैं, लंबे समय से राव इंद्रजीत का गढ़ रहा है. अब राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि राव दोनों दलों के नेताओं को एकजुट कर अपनी स्थिति को और मजबूत कर रहे हैं ताकि भविष्य में कोई “राजनीतिक गैंग” उनकी राह में रोड़ा न बन सके.
राव इंद्रजीत की सफाई

चंडीगढ़ में डिनर के बाद उठे सियासी बवाल पर Rao Inderjit ने रेवाड़ी में मीडिया से बातचीत में सफाई देते हुए कहा कि, “मेरी बेटी का घर पहली बार हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में बना है, तो अपने लोगों को बुला लिया. नया घर बनने पर लोग अपने लोगों को बुलाते ही हैं”. राव ने कहा कि वह जैसा चलते आए हैं, वैसे ही चलते रहेंगे. “किसी ने ये नहीं पूछा कि डिनर डिप्लोमेसी क्यों की… सिर्फ मेरे मिलने पर ही सवाल क्यों? मेरा तो खुला दरबार है. मेरे पिता राव बीरेंद्र का भी खुला दरबार होता था”.
CM हाउस में विधायकों की सफाई
बताया जा रहा है कि राव के डिनर में शामिल 6 विधायकों को CM House में जाकर सफाई देनी पड़ी थी. राव ने कहा कि 2-3 विधायकों ने बताया कि उनका नाम उछाला जा रहा है और उनसे पूछा जा रहा है कि वे डिनर में क्यों गए? राव ने स्पष्ट किया कि बीजेपी की ओर से किसी ने डिनर के आयोजन पर सवाल नहीं उठाया. लेकिन अब Rocky Mittal का ये वीडियो न केवल सोशल मीडिया पर खलबली मचा रहा है, बल्कि आम जनता और सियासतदानों के बीच चर्चा का विषय बन गया है.

 
         
         
        