Khabrilal Digital

My WordPress Blog

Riyan Parag hit 6 sixes in 6 balls

Riyan Parag: 6,6,6,6,6,6 लगा कर Riyan Parag ने 6 गेंदों पर जड़ दिए 6 छक्के

Riyan Parag hit 6 sixes in 6 balls

Riyan Parag: IPL 2025 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा रिकॉर्ड्स की मानो बारिश होने लगी है.ऐसा ही कुछ घटा है राजस्थान और कोलकाता के बीच हुए मैच में. RR VS KKR के मुकाबले में RR के कप्तान Riyan Parag ने कमाल कर दिखाया है. Riyan Parag ने लगातार 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने का एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

रियान पराग ने लगाए 6 गेंदों पर 6 छक्के

राजस्थान की ओर से बतौर कप्तान खेलते हुए रियान पराग ने अपनी पारी में लगातार 6 छक्के लगाए हैं. पहले रियान पराग ने 13वें ओवर में मोईन अली की पांच गेंदों पर लगातार छक्के मारे और फिर जब 14वें ओवर में रियान पराग को स्ट्राइक मिलती है तो रियान पराग वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर छक्का मारकर लगातार 6 गेंदों में 6 छक्के मारने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेते हैं. दरअसल Riyan Parag ने 13वें की 5 गेंदों पर लगातार पहले छक्के मारे और फिर 14वें ओवर की पहली गेंद पर नियम के मुताबिक स्ट्राइक शिमरॉन हेटमायर के पास थी उन्होंने पहली गेंद पर सिंगल लेकर Riyan Parag को स्ट्राइक दे दी और फिर क्या था रियान पराग ने 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का मारकर 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

रियान पराग ने 45 गेंदों पर बनाए 95 रन

रियान पराग ने इस मुकाबले में आतिशी बल्लेबाजी की है.रियान पराग ने इस मैच में 45 गेंदों पर 95 रन बनाए लेकिन कांटे के इस मुकाबले में रियान पराग की टीम 1 रन से मैच हार गई.

Riyan Parag hit 6 sixes in 6 balls

1 रन से मैच जीती KKR

KKR की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान के खिलाफ कुल 206 रन बनाए थे.मतलब राजस्थान को जीत के लिए इस मुकाबले में 207 रन बनाने थे.लेकिन रियान पराग की ताबड़तोड़ पारी के बावजूद निर्धारित 20 ओवर में राजस्थान की टीम 205 रन ही बना सकी और मैच हार बैठी.इस मैच की हार के साथ ही राजस्थान की IPL-2025 के Playoffs में पहुंचने की उम्मीदों का दरवाजा भी बंद होता नजर आया है.जबकि KKR की टीम ने ये कांटे का मुकाबला जीतकर IPL-2025 के Playoffs में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है.