रेवाड़ी में ASI कृष्ण यादव ने की आत्महत्या… सुसाइड नोट में टीचर पत्नी पर प्रताड़ना के आरोप. हरियाणा में 10 दिनों में 3 पुलिसकर्मियों की मौत
Rewari : हरियाणा के रेवाड़ी जिले के जैनाबाद गांव में गुरुग्राम पुलिस में तैनात 40 साल के ASI कृष्ण यादव ने गुरुवार को अपने घर में दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली… 2004 बैच के ASI कृष्ण के दो बच्चे हैं. पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया है. सुसाइड नोट में उन्होंने पत्नी इंदू और ससुराल वालों पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है.
पुलिस शिकायतों से परेशान होकर उठया कदम

ASI के पिता जैनाबाद निवासी नरदेव ने खोल थाना में शिकायत दर्ज कराई कि मनेठी गांव की रहने वाली इंदू पिछले 2 साल से दिल्ली में PGT टीचर हैं… बच्चे नाना-नानी के पास रहते हैं. इंदू कृष्ण के खिलाफ पुलिस में शिकायतें देती रहीं, जिससे कृष्ण मानसिक रूप से तनाव में थे. दिल्ली में FIR के बाद उन्होंने कमरे में फंदा लगाया. पुलिस ने पत्नी, सास-ससुर के खिलाफ IPC की धाराओं 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) और 498A (पति या रिश्तेदारों द्वारा क्रूरता) के तहत केस दर्ज किया है.
शर्ट की जेब से नोट, बेड पर डायरी
पुलिस और FSL टीम ने पाया कि कमरे का दरवाजा खुला था, चौखट से कुंडी निकली हुई थी… खिड़की से दुपट्टे का फंदा लगा गया था. शर्ट की जेब से सुसाइड नोट और बेड पर डायरी, पेन-पेंसिल बरामद हुई. चौकी इंचार्ज रजनीश कुमार ने कहा कि नोट में पत्नी पर पुलिस शिकायतों से प्रताड़ित करने का जिक्र है. मामले की जांच जारी है.
हरियाणा में 10 दिनों में 3 पुलिस सुसाइड

7 अक्टूबर को चंडीगढ़ सेक्टर-11 में सीनियर IPS Y Puran Kumar ने खुद को गोली मार ली थी… 8 पेज के सुसाइड नोट में हरियाणा DGP शत्रुजीत कपूर, रोहतक SP नरेंद्र बिजारणिया समेत 15 अधिकारियों पर प्रताड़ना और जातिगत भेदभाव का आरोप लगाया था. इसके बाद 14 अक्टूबर को रोहतक साइबर सेल ASI संदीप लाठर ने अपने मामा के खेत के कोठड़े में सर्विस रिवॉल्वर से सुसाइड कर लिया था. संदीप की डेडबॉडी के पास से 4 पेज नोट और वीडियो मिला जिसमें दिवंगत IG पूरन कुमार, पत्नी अमनीत, विधायक भाई अमित रतन पर भ्रष्टाचार और गैंगस्टर डील जैसे गंभीर आरोप लगाए. हरियाणा के CM सैनी ने दोनों परिवारों से खुद मुलाकात करके न्याय का भरोसा दिया है.

https://shorturl.fm/qAjT9
https://shorturl.fm/7Pu8T