 
                                                      
                                                Himachal: Sukhu government's big decision, senior citizens aged 70 years and above receiving pension and their families will get another installment of pending pension/file photo
Relief to Himachal Pensioners: सुक्खू सरकार का बड़ा फैसला – 70+ पेंशनरों को मिलेगा बकाया भुगतान
रिपोर्टर: आदित्य श्रीवास्तव, शिमला
Relief to Himachal Pensioners: हिमाचल प्रदेश की मौजूदा सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार ने सीनियर सिटीजंस के लिए बड़ा एलान किया है। सुक्खू सरकार 70 साल या उससे ज्यादा उम्र के पेंशन लेने वाले बुज़ुर्गों और उनके परिवारों को बकाया पेंशन की एक और किस्त देने जा रही है।
कितनी रकम का होगा भुगतान?
Relief to Himachal Pensioners: हिमाचल सरकार के वित्त विभाग के मुताबिक, जून महीने में ऐसे सभी पात्र पेंशनरों को कुल बकाया राशि का 30 फीसदी हिस्सा यानी लगभग 50 प्रतिशत बाकी बची रकम जल्द ही जारी कर दी जाएगी। सरकार इससे पहले भी 40 प्रतिशत राशि दे चुकी है।
बकाया पेंशन राशि से जुड़े इस फैसले को लागू करने के लिए वित्त विभाग के प्रमुख सचिव देवेश कुमार ने सभी बैंकों और वितरण एजेंसियों को आदेश भेज दिए हैं। आदेश में साफ कहा गया है कि किसी भी तरह की देरी न की जाए और लाभार्थियों को समय पर पैसा मिले।
सरकार की यह योजना 1 जनवरी 2016 से लागू संशोधित पेंशन प्रणाली के तहत दी जा रही है। इससे हिमाचल के हजारों पेंशनभोगी सीधे तौर पर लाभांवित होंगे।
केवल शुद्ध राशि का होगा भुगतान
Relief to Himachal Pensioners: इससे पहले भी इस संबंध में 2022 और 2024 के बीच 4 बार निर्देश जारी किए जा चुके हैं। लेकिन इस बार खास बात यह है कि सिर्फ उन पेंशनर्स को यह रकम दी जाएगी जिनकी उम्र 70 साल या उससे ज़्यादा है।
इसके साथ-साथ यह भी निर्देश दिए गए हैं कि यदि किसी पेंशनर को पहले ज्यादा भुगतान हो गया है या कोई अतिरिक्त वसूली बाकी है, तो उसे इस बार दी जाने वाली राशि से समायोजित किया जाए। इसका मतलब है कि हर किसी को केवल शुद्ध राशि ही मिलेगी।
यह फैसला सरकार की ओर से उन बुज़ुर्गों के लिए एक संवेदनशील कदम माना जा रहा है, जिन्होंने जीवनभर देश और राज्य की सेवा की है। इस मदद से उन्हें आर्थिक राहत मिलेगी, खासकर इस बढ़ती महंगाई के दौर में।
हिमाचल से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें:- श्रीखंड महादेव के दर्शन करने हैं तो मत करना देर!

 
         
         
         
         
         
        