CM सैनी ने रेखा गुप्ता को पहनाया चांदी का मुकुट, दी कोथली, मंच पर काटा केट. Rekha Gupta बोलीं- भाई-बहन धुआं उठा देंगे.
Jind : आज 19 जुलाई को दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता का जन्मदिन है और वो इस खास मौके पर हरियाणा पहुंचीं. जी हां… दिल्ली की Chief Minister Rekha Gupta ने हरियाणा के जींद में अपने पैतृक गांव नंदगढ़ में अपना जन्मदिन मनाया. इस अवसर पर हरियाणा के CM Nayab Singh Saini ने उन्हें Silver Crown पहनाया. साथ ही डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा, मंत्री कृष्ण बेदी और विधायक रामकुमार गौतम ने उन्हें कोथली भेंट की. इस दौरान मंच पर ही सीएम रेखा गुप्ता ने केट भी काटा.
हरियाणा की बेटी पर गर्व है- सैनी

इससे पहले दोनों मुख्यमंत्रियों ने साथ मिलकर जुलाना में Aggarwal Bhawan का Inauguration किया. इस दौरान सीएम नायब सैनी ने कहा, “हमारी बेटी (रेखा गुप्ता) का पूरा जीवन राष्ट्र को समर्पित रहा है. इन्होंने संगठन के साथ मिलकर हमेशा से देशहित में काम किया है”. सीएम सैनी ने गर्व के साथ कहा कि “दिल्ली की मुख्यमंत्री Rekha Gupta एक साधारण परिवार से हैं और एक विचारधारा के साथ जुड़कर वो आज इस मुकाम तक पहुंची हैं”.
भाई-बहन की जोड़ी धुआं उठा देगी
वहीं रेखा गुप्ता ने मंच से बोलते हुए Security को हटने के लिए कहा ताकि लोग मंच को साफ तौर से देख सकें. उन्होंने CM सैनी को साधारण परिवार से जोड़ते हुए कहा कि “PM नरेंद्र मोदी के कारण ये संभव हुआ. उन्होंने कहा, “इंदिरा गांधी भी Prime Minister रहीं लेकिन उन्होंने अन्य परिवारों को आगे बढ़ने का अवसर नहीं दिया”. रेखा गुप्ता ने आगे कहा, “मैं विश्वास दिलाती हूं कि ये भाई-बहन की जोड़ी धुआं उठा देगी. दिल्ली वाले कहते हैं कि धुआं प्रदूषण के कारण बनता है… लेकिन मैं कहती हूं कि ये धुआं Pollution का नहीं बल्कि विकास का होगा”. जींद के नए Aggarwal Bhawan और Nandi Kamdhenu Gaushala के लिए शनिवार को CM सैनी ने 31 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की.
किसान नेता को हिरासत में लिया

आपको बता दें CM नायब सैनी के आने से पहले गतौली गांव के किसान नेता नरेश ढांडा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. नरेश ढांडा ने कुछ दिन पहले जुलाना की मुख्य सड़क न बनने पर प्रदर्शन की धमकी दी थी. उन्होंने Social Media पर पोस्ट करके कहा था कि अगर 19 जुलाई तक सड़क का निर्माण नहीं हुआ, तो वह सीएम की रैली में काली पट्टी बांधकर विरोध करेंगे. इसी वजह से Haryana Police ने उन्हें गतौली बस स्टैंड से हिरासत में लिया.
