 
                                                      
                                                Reel Threat: रील बनाना पड़ा भारी, Ekta Sharma को मिली जान से मारने की धमकी!
Reel Threat-बिजनौर में एकता शर्मा की रील बनी मुसीबत
बिजनौर की एकता शर्मा को लगा था कि वो भी इंस्टाग्राम पर दो चार रील बनाकर सोने जैसा गोल्डन प्ले बटन पाएंगी। सोचा होगा — कंगना रनौत की बहन, शहनाज गिल की कजिन — कुछ तो बन जाएंगी! लेकिन, हुआ उल्टा — Reel Threat बन गई! लाइक नहीं मिले, उलटे गांव वाले बोले — ‘बहन जी! Reel बंद करो नहीं तो सांस बंद कर देंगे!’
Reel Threat-एकता शर्मा का दर्द और डर
एकता ने सोचा था ‘फिल्टर लगाऊंगी, म्यूजिक बजाऊंगी, लोग कमेंट में दिल बरसाएंगे।’ लेकिन गाँव वालों ने दिल नहीं, धमकी बरसा दी! बेचारे को क्या पता था कि हल्दौर थाना क्षेत्र में Reel का मतलब बस टिक-टिक करना नहीं — Character Certificate भी मिल जाएगा। अब एकता सोशल मीडिया पर कह रही — ‘मैंने कोई अश्लील Reel नहीं बनाई भैया!’ लेकिन Reel Threat तो बन गई न!
Reel Threat ने बांटा सोशल मीडिया, पुलिस हरकत में

कसम से! जिस दिन एकता ने ये Reel बनाया होगा, उसने सपना देखा होगा — Views की गंगा बह जाएगी, गाँव के बाहर भी मेरा नाम होगा! मगर गाँव वालों ने ठान लिया — नाम तो होगा, पर बर्बादी वाला! अब Instagram पर लोग वीडियो Remix कर रहे हैं, WhatsApp पर ऑडियो वायरल कर रहे हैं — Ekta Sharma बन गईं Reel Threat Queen! गाना बज रहा — *‘तू चीज बड़ी है मस्त मस्त’, और गाँव वाले बोल रहे — ‘बंद कर दो ये मस्त मस्त!’
Reel Threat-रील बनाम रियल खतरा: एकता के साथ बिजनौर का मूड
अब मामला थाना पहुंच गया है। हल्दौर पुलिस TikTok तो नहीं चला पाई, लेकिन Insta की जांच में जुट गई। साइबर सेल एक्टिव है — कह रहा, धमकी देने वालों की वाट लगा देंगे। गाँव के बुजुर्ग कहते — ‘हमारे ज़माने में Reel नहीं, चूल्हा चलता था!’ अब चूल्हा भी जल रहा, और Reel Threat भी। एकता शर्मा कहीं से भी कंगना या राखी सावंत नहीं बन पाईं — उलटे गाँव की पंचायत की Breaking News बन गईं!
Reel Threat-क्या होगा एकता शर्मा का भविष्य?
सोशल मीडिया के दो गुट! एक कह रहा — Ekta Sharma सही है, दूसरा बोल रहा — गाँव की बहू बेटियां ऐसे रील नहीं बनातीं! अब एकता कह रही — ‘अगर कुछ हो गया तो जिम्मेदार वही धमकी वाले होंगे!’ Reel Threat अब Viral Threat बन गया है। Views बढ़ रहे हैं, पर नींद उड़ रही है। बेचारे को लाइक के बदले मिली FIR और Bodyguard!
तो भाई, Moral of the Story — Insta Reel बनाना है तो पहले गाँव का मूड देख लो! वरना Ekta Sharma जैसा हाल होगा — सोचा था Celeb बनूंगी, निकली Reel Threat Queen! गाँव में सब पंडित हैं — Reel देखके character certificate फ्री में छाप देते हैं।
अब देखना है — Ekta Sharma की Reel Threat Reel बने रह जाएगी या धमकी देने वालों की Reel बनेगी? Insta वालों! सावधान रहना — Reel Threat कभी भी कहीं भी आ सकता है!
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: नवनीत राणा
📍 लोकेशन: बिजनौर, यूपी

 
         
         
         
        