 
                  चंडीगढ़ में Red Alert… भारी बारिश से Sukhna Lake का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर, Flood Gate खुले. 7 सितंबर तक स्कूल बंद, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी
Chandigarh : 3 सितंबर को Tri-city यानि चंडीगढ़, पंचकूला, मोहाली में सुबह से तेज बारिश जारी है, जिसके कारण IMD ने रेड अलर्ट जारी किया है… Sukhna Lake का जलस्तर 1,162 फीट से ऊपर पहुंच गया जो खतरे के निशान क बिलकुल आसपास है. रात भर हुई बारिश के बाद सुबह 7 बजे सुखना लेक के फ्लड गेट खोल दिए गए और यह इस Monsoon में नौवीं बार ऐसा किया गया है. यह रिकॉर्ड है क्योंकि पहले कभी इतनी बार फ्लड गेट नहीं खुले. Red Alert के तहत अगले 3-4 दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी है जो फ्लैश फ्लड, भूस्खलन और जलभराव का खतरा पैदा कर रही है.
7 सितंबर तक स्कूलों में छुट्टी

Chandigarh प्रशासन ने छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए सभी सरकारी-निजी स्कूलों में 7 सितंबर तक छुट्टी घोषित कर दी है… Punjab में भी सभी शैक्षणिक संस्थान 7 सितंबर तक बंद हैं. Traffic Police ने जलभराव वाले इलाकों के लिए एडवाइजरी जारी की है. Panchkula में मोरनी, रायपुर रानी, बरवालाके 17 स्कूल पहले से बंद थे. अंगनवाड़ी केंद्र भी बंद. शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने निजी संस्थानों को चेतावनी दी कि स्टाफ को ड्यूटी पर बुलाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही Risk लेकर दफ्तर जाने वालों को भी Work From Home की सलाह दी जा रही है.
कहां क्या-क्या घटनाएं हुईं?

- मुल्लांपुर (न्यू चंडीगढ़) – तेज बारिश में एक घर की दीवार गिर गई, पास खड़ी कार पर ईंटें गिरीं लेकिन कार खाली थी. कोई हताहत नहीं हुआ.
- सेक्टर 22/20 रोड – CTU बस पर पेड़ गिर गया, लोग सवार थे लेकिन कोई चोट नहीं लगी. फायर ब्रिगेड ने साफ किया.
- मोहाली फेज 3B2, 5, 7, 11, सेक्टर 70-71 में जलभराव, घरों में पानी घुसा.
- बाल्टाना पुलिस पोस्ट डूबा, 2 पुलिसकर्मी बिजली के झटके से घायल.
- पंचकूला के खटौली गांव में पुल के पास सड़क धंस गई.
- पंचकूला सेक्टर 19 और बल्टाना जैसे इलाकों में भारी जलभराव.
ट्रैफिक एडवाइजरी जारी
Traffic Police ने जलभराव के कारण जलभराव वाले रास्तों पर सावधानी वैकल्पिक मार्ग अपनाने के लिए एडवाइजरी जारी की है. मणिमाजरा और इंडस्ट्रियल एरिया ब्रिज पर जाम… NH-7 के किनारे सड़क धंस गई.
प्रभावित रास्ते इस तरह हैं

- दक्षिण मार्ग (धनास)
- ISBT-43 के पीछे वाली सड़क
- दक्षिण मार्ग (सेक्टर-23D)
- मक्खन माजरा
- सेक्टर 10/11 डिवाइडिंग रोड (सेक्टर-10 के पास)
- सेक्टर-15A और 15B

 
         
         
        