 
                                                      
                                                Ravneet Singh Bittu on CM Mann : अपने विवादित बयानों पर बुरे घिरे सीएम मान
Ravneet Singh Bittu on CM Mann : पंजाब की सियासत में इन दिनों गजब जुबानी जंग चल रही है. पहले पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान ने भरी विधानसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को लेकर तीखी टिप्पणियां कीं. मान ने पीएम मोदी को विदेश यात्राओं के लिए घेरा था. मोदी पर निशाना साधते साधते मान अमित शाह तक पहुंच गए. सीएम भगवंत सिंह मान के उन्हीं तीखी हमलों का अब केंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने जवाब दिया है.
Ravneet Singh Bittu on CM Mann – ’18 घंटे नशे में मान’
केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को नशे में धुत रहने वाला सीएम बताया है. बिट्टू ने मान पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री शाह दिन के 18 घंटे देश के लिए समर्पित रहते हैं. जबकि भगवंत मान ’18 घंटे नशे में रहते हैं’.
बिट्टू ने सीएम मान पर देश के खिलाफ साजिश रचने और दुश्मनों के साथ मिलकर काम करने का इल्जाम भी लगाया है. बिट्टू ने इसे एक सुनियोजित रणनीति करार देते हुए कहा कि मान की टिप्पणियां सीमावर्ती क्षेत्रों की संवेदनशीलता को नजरअंदाज करती हैं.
Punjab Politics – विधानसभा में क्या क्या बोले थे सीएम मान
ये विवाद तब शुरू हुआ जब सीएम भगवंत मान ने विधानसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्राओं और गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ गैंगस्टर्स के मुद्दे पर आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं. सीएम भगवंत मान ने शाह को ‘गुजरात से तड़ीपार’ कहकर निशाना साधा था – जिसे विदेश मंत्रालय ने ‘गैर-जिम्मेदाराना’ और ‘खेदजनक’ बताया – मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि भारत सरकार ऐसी टिप्पणियों से खुद को अलग रखती है – जो मित्र देशों के साथ संबंधों को नुकसान पहुंचा सकती हैं.
Ravneet Singh Bittu on CM Mann – ‘मान पर हो देशद्रोह का केस’
मान की ऐसी विवादित टिप्पणियों के बाद पंजाब की सियासत में उबाल आ गया है. सीएम मान अब घिरे हुए हैं. बीजेपी उन पर पलटवार कर रही है. पंजाब से केंद्र में मंत्री बनाए गए केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू तो अब मांग उठा रहे हैं कि सीएम मान के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाए. बिट्टू ने मान को ‘नौटंकीबाज’ करार देते हुए उनकी कार्यशैली पर भी सवाल उठाए. बिट्टू ने कहा – “मान की पगड़ी कहीं और – बोल कहीं और।”
बिट्टू ने यह भी खुलासा किया कि हाल ही में दिल्ली में केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल के सामने मान पानी के मुद्दे पर गिड़गिड़ाते नजर आए थे – जिसकी रिकॉर्डिंग भी सामने आई है.

 
         
         
         
         
         
        