 
                                                      
                                                Reena Sindhu Crime-प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की
✍मुरादाबाद।संवाददाता- सलमान

Reena Sindhu Crime: मुरादाबाद की काली रात का खौफनाक सच
Reena Sindhu Crimer: 22 जून 2025। मुरादाबाद की तंग गलियों में रीना सिंधु ने रचा एक ऐसा खूनी ड्रामा, जिसने पति-पत्नी के रिश्ते को शर्मसार कर दिया। Reena Sindhu Crime की यह कहानी सोनम रघुवंशी के हत्याकांड को भी फीका कर देती है। फिजियोथैरेपिस्ट रीना, जिसका चेहरा मासूमियत की मिसाल था, ने प्रेमी पारितोष कुमार के साथ मिलकर अपने पति रविंद्र कुमार का बेरहमी से कत्ल कर डाला। यह सिर्फ हत्या नहीं, लालच और बेवफाई का वो नंगा नाच था, जो रोंगटे खड़े कर देता है।
Ravindra Kumar Murder: शराब, फावड़ा और साजिश का खूनी कॉकटेल
Reena Sindhu Crime: उत्तराखंड के जंगल में छिपा स्याह राज

Sonam Raghuvanshi कनेक्शन: बेवफाई का दोहरा चेहरा
इस खौफनाक मर्डर की कहानी ने एक और दिल दहला देने वाली वारदात की याद दिला दी—इंदौर की Sonam Raghuvanshi केस की। सोनम ने अपने पति राजा को हनीमून के दौरान मेघालय की खाई में फेंकवाया था।

रीना ने भी ठीक वैसा ही किया। प्रेमी के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाया, और मकसद सिर्फ़ एक—आजादी और संपत्ति। रीना का निशाना था मुरादाबाद का तीन करोड़ का आलीशान मकान, जिसे रविंद्र बेचना चाहता था। दोनों वारदातें एक ही धागे में बंधी हैं—लालच, बेवफाई और खून का रिश्ता।
Reena Sindhu Crime का काला सच: लालच और प्रेम का खूनी खेल
रीना का फिजियोथैरेपी सेंटर वो जगह थी, जहां पारितोष से उसकी नज़दीकियां बढ़ीं। मुलाकातें हुईं, दोस्ती प्यार में बदली, और फिर प्यार ने साजिश का खतरनाक चेहरा ओढ़ लिया।
रीना ने पारितोष को 10 लाख रुपये का लालच दिया। डील साफ़ थी—”पति को ठिकाने लगाओ, फिर दोनों साथ रहेंगे।”
हत्या की ये वारदात, सिर्फ एक परिवार की तबाही नहीं है, बल्कि उस भरोसे का कत्ल है जो पति-पत्नी के बीच कभी जीवन की नींव हुआ करता था।
पुलिस ने दोनों को नगीना से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, लेकिन सवाल यही है—क्या अब रिश्ते सिर्फ़ कागज़ पर हैं? क्या भरोसा, अब सिर्फ़ एक ट्रिगर पर खत्म हो सकता है?

 
         
         
         
        