 
                  बलरामपुर के नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार, नाबालिक ने दिया बच्ची को जन्म… पिता का रिश्तेदार ही निकला दुष्कर्म का आरोपी
संवाददाता – राहुल रतन, बलरामपुर
Balrampur : उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में 28 जुलाई, सोमवार को एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है… पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पीड़िता के पिता का दूर का रिश्तेदार बताया जा रहा है.
पिता के रिश्तेदार नें किया दुष्कर्म

Balrampur अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय ने बताया कि बीती 23 जुलाई को पीड़िता को अचानक पेट में दर्द होने पर महिला अस्पताल ले जाया गया जहां उसने एक बच्ची को जन्म दिया… इसके बाद पीड़िता के पिता ने थाना कोतवाली देहात में शिकायत दर्ज कराई. पूछताछ के दौरान पीड़िता ने किसी का नाम उजागर नहीं किया. जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. जांच के दौरान पता चला कि आरोपी पीड़िता के पिता का दूर का रिश्तेदार है और उनके घर नियमित रूप से आता-जाता था. पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने पीड़िता से दोस्ती की और उसे बहला-फुसलाकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए.
पुलिस नें लिया एक्शन

थाना कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक बृजानंद सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई शुरू की और आरोपी के खिलाफ भारतीय नवीन संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया. 28 जुलाई को आरोपी को गिरफ्तार करके उसे न्यायालय में पेश किया गया. ये मामला न केवल सामाजिक स्तर पर गंभीर चिंता का विषय है, बल्कि नाबालिगों की सुरक्षा और रिश्तों में विश्वास की कमी को भी उजागर करता है. पुलिस की त्वरित कार्रवाई से स्थानीय लोगों में कुछ राहत है, लेकिन इस तरह की घटनाएं समाज में जागरूकता और कठोर कानूनी कदमों की आवश्यकता को रेखांकित करती हैं.

 
         
         
        