 
                  ‘बेटी के नए घर में अपने लोग बुलाए, क्या गलत किया?’ डिनर पर उठे सियासी बवाल पर राव ने तोड़ी चुप्पी
Chandigarh : हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में एक ‘सियासी डिनर’ के बाद उठा सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. आलम ये है कि विपक्ष इस मुद्दे पर जमकर चुटकी ले रहा है तो वहीं पार्टी के एक से एक बड़े नेताओं को सामने आकर सफाई देनी पड़ रही है. Dinner Diplomacy पर अब खुद केंद्रीय राज्य मंत्री Rao Inderjit ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है. गुरुवार को रेवाड़ी में मीडिया से बातचीत में राव ने कहा – “हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में पहली बार मेरी बेटी आरती राव का घर बना है जिसमें हमने अपने कुछ लोगों को बुला लिया. जिस किसी का नया घर बनता है तो वह अपने लोगों को बुलाता ही है, इसमें गलत क्या है”.
जैसे चलता आया हूं, वैसे ही चलता रहूंगा

Dinner Diplomacy पर सफाई देने के बाद राव ने आगे ये भी कहा कि “मैं जैसे चलता आया हूं, वैसे ही चलता रहूंगा. भाजपा की तरफ से किसी को बुलाकर ये नहीं पूछा गया कि आप डिनर डिप्लोमेसी पर क्यों गए? आगे भी लोग करेंगे… सिर्फ मेरे मिलने पर ही सवाल क्यों होता है. बाकी सारे लोग अपॉइंटमेंट से मिलते हैं, मेरे यहां तो खुला दरबार है. मेरे पिता पूर्व मुख्यमंत्री राव बीरेंद्र का भी खुला दरबार होता था. 20 साल से मुलाकात चली आ रही है. पहले दिल्ली और रामपुरा हाउस में भी डिनर देते रहे हैं”.
डिनर डिप्लोमेसी के बाद क्या हुआ?
- अटेली से विधायक और पहली बार मंत्री बनीं Aarti Rao के चंडीगढ़ में सरकारी आवास पर दक्षिण हरियाणा से भाजपा के 11 और एक कांग्रेस विधायक डिनर में शामिल हुए थे. बाद में इनमें से 6 विधायकों को CM हाउस पर जाकर सफाई देनी पड़ी. राव ने खुद माना कि उनके पास 2-3 विधायकों के फोन आए कि उनका नाम उछाला जा रहा है. उनसे पूछा जा रहा है कि क्यों डिनर पर चले गए थे? राव ने कहा कि किसी ने ये नहीं पूछा कि आपने डिनर वाला प्रोग्राम क्यों किया है?
- राजनीति से जुड़े कुछ लोगों का मानना है कि आरती राव तक CM Nayab Saini की गुड बुक में भी हैं और पहली बार मंत्री भी बनी हैं. इस डिनर के बाद छिड़े सियासी बवाल से कहीं हाईकमान में गलत संदेश न जाए इसलिए भी राव ने खुद आगे आकर डिनर के औचित्य पर सफाई दी है.
- इस डिनर के बाद से विपक्ष भी चुटकियां लेने लगा था… इसलिए भाजपा के केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, प्रदेश सरकार में मंत्री राव नरबीर सिंह, राज्यसभा सांसद सुभाष बराला समेत कई नेताओं को भी सार्वजनिक तौर पर ये कहना पड़ा कि पार्टी एकजुट है. नायब सैनी के नेतृत्व में सरकार चट्टान की तरह मजबूत है.
वहीं कैबिनेट मंत्री अनिल विज समेत कई नेताओं ने राव के डिनर को सही बताया. विज ने कैसे राव परिवार का बचाव किया आप नीचे दिए लिंक में पूरी खबर पढ़ सकते हैं.

 
         
         
        