रामायण का पहला टीज़र जारी. भगवान राम के रूप में रणबीर की पहली झलक. यश का दिखा रावण अवतार. Teaser ने लूटी महफिल
Mumbai : Bollywood Actor Ranbir Kapoor की मोस्ट अवेटिड फिल्म Ramayana का फर्स्ट लुक रिलीज़ हो गया है. 3 जुलाई को जारी हुए टीज़र ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. 3 मिनट 4 सेकंड के इस टीज़र को देख हर किसी का मुंह खुला का खुला रह गया. टीज़र में शानदार VFX और बैकग्राउंग में दमदार म्यूज़िक वाकई देखने और सुनने वाला है. भगवान राम के किरदार में Actor Ranbir Kapoor जंगल में पेड़ पर चढ़कर धनुष बाण चलाते दिख रहे हैं. वहीं रावण की भूमिका में South Star Yash के विराट और दमदार अवतार की झलक भी देखने को मिली है.
रामायण का फर्स्ट लुक कैसा है?

टीज़र की शुरुआत त्रिशक्ति ब्रह्मा, विष्णु और महेश की झलक के साथ होती है जो फिल्म की भव्यता को दर्शाती है. Ranbir Kapoor भगवान राम के किरदार में पूरी तरह फिट बैठ रहे हैं. उनका लुक, अंदाज और धनुष बाण चलाने का कौशल कला उनकी मेहनत को दर्शाता है. दूसरी तरफ Yash का रावण अवतार प्रभावशाली और शक्तिशाली दिखता है. एक सीन में राम और रावण का टकराव उनके बीच होने वाले भीषण युद्ध की झलक दिखाता है.
बैकग्राउंड म्यूजिक और प्रोडक्शन
3 मिनट 4 सेकंड के इस टीज़र में डायलॉग्स नहीं हैं लेकिन Oscar Winner Musicians Hans Zimmer और AR. Rahman ने जो बैकग्राउंड म्यूजिक तैयार किया है वो बेहद दमदार है. ये फिल्म के किरदारों के हावभाव और बॉडी लैंग्वेज की गहराई को दर्शाता है. फिल्म को Nitesh Tiwari ने निर्देशित किया है और इसे Namit Malhotra के Prime Focus Studios, Yash के Monster Mind Creations और 8 बार Oscar Winner VFX स्टूडियो DNEG ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म को IMAX फॉर्मेट में शूट किया गया है जो इसकी भव्यता को और बढ़ाता है.
महायुद्ध के लिए Hollywood का सहयोग

रामायण फिल्म के लड़ाई वाले सीन्स को Hollywood के मशहूर स्टंट कोरियोग्राफर्स Terry Notary और Guy Norris ने कोरियोग्राफ किया है जो इसे World Class. फिल्म में लंबी चौड़ी स्टार कास्ट है जो इस तरह है…
- रणबीर कपूर – राम
- यश – रावण
- साई पल्लवी – सीता
- सनी देओल – हनुमान
- रवि दुबे – लक्ष्मण
- लारा दत्ता – कैकई
- रकुल प्रीत – शूर्पणखा
- काजल अग्रवाल – मंदोदरी
- अरुण गोविल – राजा दशरथ
- इंदिरा कृष्णन – रानी कौशल्या
रिलीज डेट और अन्य जानकारी
ये फिल्म दो भागों में रिलीज होगी… पहला भाग अगले साल दीवाली यानि 8 नवंबर 2026 और दूसरा भाग दीवाली 2027 में रिलीज होगा. फिल्म का बजट करीब एक हज़ार करोड़ रुपये बताया जा रहा है जो इसे Indian Cinema का सबसे महंगा प्रोजेक्ट बनाता है.
Golden Era With Raj Kapoor. किस हीरोइन के प्यार में पागल थे Show Man Raj Kapoor?
