सपा नेता Ramakant Dubey की खुली चुनौती से गरमाई बलरामपुर की सियासत !
यूपी के बलरामपुर में आयोजित सुहेलदेव सम्मान स्वाभिमान पार्टी की महारैली में उस समय राजनीतिक माहौल तेज़ हो गया, जब समाजवादी पार्टी के स्थानीय नेता रमाकांत दुबे (Ramakant Dubey) ने मंच से पूर्व सांसद और नेता बृजभूषण शरण सिंह(Brijbhushan Sharan Singh) पर (बिना नाम लिए) सीधा हमला बोला। उनका ये बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है और जिले की राजनीति में नई हलचल पैदा कर रहा है।
“दबदबा था, दबदबा रहेगा” पर Ramakant Dubey का तीखा पलटवार
रैली में संबोधन के दौरान रमाकांत दुबे ने उन लोगों पर निशाना साधा, जो “दबदबा था, दबदबा रहेगा” जैसे नारे लगा रहे थे।
उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार के समय कई लोग बीजेपी छोड़कर सपा में आए थे और उस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने ही उनकी “इज्जत बचाई थी।” दुबे ने मंच से आरोप लगाया कि बाद में वही नेता वापस बीजेपी में जाकर चाटुकारिता करने लगे। रमाकांत के बयान को बृजभूषण शरण सिंह से इसलिए जोड़कर देखा जा रहा हैं, क्योंकि उन्होंने 2024 कुछ ऐसा ही बयान दिया था और कहा था कि उनका दबदबा था, दबदबा रहेगा.

Ramakant Dubey की निर्दलीय चुनाव लड़ने की चुनौती
रमाकांत दुबे ने अपने भाषण में कड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर दम है तो किसी भी विधानसभा क्षेत्र—खासकर देवीपाटन मंडल—से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़कर दिखाया जाए। दुबे ने कहा कि ऐसा करने पर “औकात पता चल जाएगी कि दबदबा कहां गया।”
स्थानीय राजनीति में नई गर्माहट
रैली का आयोजन सुहेलदेव सम्मान स्वाभिमान पार्टी के मंच पर हुआ, जिसमें सपा के नेता और कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में मौजूद थे। रमाकांत दुबे रेहरा बाजार थाना क्षेत्र के निवासी हैं, और उनकी बहू शिल्पी राज पिछली विधानसभा में बलरामपुर सदर सीट से टिकट की दावेदार भी रहीं। रैली के बाद दुबे का ये वीडियो तेजी से वायरल हो गया है, जिससे जिले की राजनीति और अधिक गरमा गई है।
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि इस चुनौती के बाद आने वाले दिनों में राजनीतिक माहौल और तीखा हो सकता है।
