बंगाल में चुनाव से पहले अब बाबरी मस्जिद और राम मंदिर बनाने की होड़… BJP नेता ने लगाए पोस्टर, चंदा भी मांगा. गरीबों के लिए स्कूल-अस्पताल बनाने का भी ऐलान
Kolkata – ममता दीदी की नगरी पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं जिससे पहले BJP और TMC में लगातार घमासान देखने को मिल रहा है. दीदी के गढ़ में सेंध लगाने के लिए बीजेपी हर वो मुमकिन कोशिश कर रही है जिससे पश्चिम बंगाल का किला फतह किया जा सके. इसी कड़ी में अभी SIR को लेकर संग्राम खत्म भी नहीं हुआ कि अब बंगाल में बाबरी मस्जिद और राम मंदिर बनाने को लेकर नई महाभारत शुरू हो चुकी है.
मस्जिद के बाद मंदिर बनाने का दावा

अभी तक TMC विधायक हुमायूं कबीर बंगाल में बाबरी मस्जिद की नींव रखने का दम भर रहे थे कि अब बीजेपी की तरफ से भी बंगाल में राम मंदिर बनाने का शिगूफा छोड़ा गया है. गुरुवार को कोलकाता के Salt Lake इलाके में जगह-जगह ऐसे पोस्टर देखने को मिले जिनमें पूर्वी कोलकाता में अयोध्या के जैसा विशाल राम मंदिर बनाने का दावा किया जा रहा है. इतना ही नहीं पोस्टरों में स्कूल, अस्पताल, Old Age Home जैसी तमाम सुविधाओं से लैस एक बड़े प्रोजेक्ट का ऐलान किया जा रहा है. ये पोस्टर स्थानीय बीजेपी नेता और पार्टी की बिधाननगर यूनिट के पूर्व अध्यक्ष संजय पोयरा के नाम से चस्पा किए गए हैं. दीदी के राज्य के City Center, करुणामयी और अन्य प्रमुख इलाकों में लगे इन पोस्टरों में चार बीघा जमीन पर अयोध्या जैसे स्ट्रक्चर वाले Ram Mandir की बात कही गई है. इसी के साथ बंगाल की जनता से मंदिर बनवाने के लिए एक-एक रुपये का योगदान की अपील की जा रही है.
बाबरी मॉडल के जवाब में राम मंदिर

ये पोस्टर ऐसे समय में लगाए गए हैं जब दिसंबर के पहले सप्ताह में बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी पर सस्पेंडेड TMC MLA Humayun Kabir ने मुर्शिदाबाद के रेजिनगर में बाबरी मॉडल की मस्जिद की नींव रखी थी. उसी दिन TMC को करारा जवाब देने के लिए बीजेपी ने भी मुर्शिदाबाद के बंजाटिया में राम मंदिर के लिए भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजन किया और CM Mamata Banerjee पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाया. अब साल्ट लेक नगरी में चस्पा हुए इन पोस्टरों ने राज्य में नया बखेड़ा खड़ा कर दिया है, जिससे यह बंगाल की राजनीति एक बार फिर गरमा सकती है.
राम के राज्य में राम का मंदिर जरूरी
बीजेपी नेता Sanjay Poira ने इसे राम राज्य की अवधारणा पर आधारित एक Social Spiritual Moment बताया है… पोयरा का कहना है कि राम के राज्य में राम का मंदिर जरूर होना चाहिए. बिधाननगर में भी Ayodhya जैसा भव्य राम मंदिर बनेगा. हालांकि ये मंदिर कहां बनेगा इसे लेकर फिलहाल कोई पक्की जानकारी साझा नहीं की गई है लेकिन उनका कहना था कि पहले ही कई लोग जमीन, निर्माण सामग्री और यहां तक कि मूर्तियां दान करने की पेशकश कर चुके हैं. सार्वजनिक रूप से स्थान बताते ही कुछ लोग रुकावटें खड़ी कर सकते हैं. पोयरा ने घोषणा की है कि भूमिपूजन और शिलान्यास 26 मार्च, यानी Ram Navmi के दिन सुबह 10 बजे किया जाएगा.
खुशी-खुशी लेंगे 1 रुपये का दान

संजय पोयरा का कहना है कि लोग मंदिर निर्माण के लिए 1 रुपये का भी दान देंगे तो हम खुशी से स्वीकार करेंगे… बीजेपी के पोस्टरों में ये दावा भी किया गया है कि मंदिर का साथ बनाए जाने वाले प्रस्तावित कॉम्प्लेक्स में गरीबों के लिए अस्पताल, बच्चों के लिए स्कूल, Old Age Home और महिलाओं के लिए सशक्तिकरण जैसे कार्यक्रम होंगे. पोयरा के अनुसार ये उनके राम राज्य के Vission का हिस्सा है, जिसमें भक्ति और जनसेवा को एक साथ रखा गया है.
