Punjabi Singer Rajvir Jawanda की हालत क्रिटिकल… न्यूरोलॉजिकल कंडीशन में ‘मिनिमल ब्रेन एक्टिविटी’. सिर-रीढ़ की चोटों पर Expert Team की नजर.
Mohali : Punjabi Singer & Actor Rajvir Jawanda का बाइक हादसे के बाद इलाज जारी है… 27 सितंबर को हिमाचल प्रदेश के बद्दी के पास सांडों से बचते हुए Rajvir की बाइक एक जीप से टकराई थी जिससे उनके सिर और रीढ़ की गंभीर चोटें लगीं थीं. मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में सिंगर 5वें दिन भी वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं… अस्पताल के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, न्यूरोलॉजिकल कंडीशन क्रिटिकल बनी हुई है, जिसमें ‘मिनिमल ब्रेन एक्टिविटी’ है. अभी तक कोई बड़ा सुधार नहीं हुआ, लेकिन एडवांस्ड मेडिकल मैनेजमेंट जारी है. न्यूरोसर्जरी और क्रिटिकल केयर विशेषज्ञों की टीम 24×7 Rajvir की निगरानी कर रही हैं. कार्डियक अरेस्ट के बाद हाथ-पैरों में कमजोरी बनी हुई.
मेडिकल बुलेटिन अपडेट

27 सितंबर – दोपहर 1:45 बजे फोर्टिस पहुंचे… सिर-रीढ़ की चोटें, कार्डियक अरेस्ट. एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट पर.
28 सितंबर – वेंटिलेटर पर रहे… हालात में कोई खास सुधार नहीं.
29 सितंबर – थोड़ा सुधार, एक मशीन हटाई गई… बेहोशी बनी रही.
30 सितंबर – ऑक्सीजन सपोर्ट कम, पल्स नॉर्मल लेकिन हालत क्रिटिकल.
1 अक्टूबर – मिनिमल ब्रेन एक्टिविटी, लंबे वेंटिलेटर सपोर्ट की जरूरत. गर्दन-पीठ में गहरी चोटें.
CM मान का दौरा और बयान

Punjab CM Bhagwant Mann ने 28 सितंबर को मोहाली के फोर्टिस अस्पताल का दौरा किया… मान राजबीर के परिवार से मिले और डॉक्टरों से अपडेट लिया. कहा, “शनिवार को हालत बहुत खराब, 4 मशीनों पर थे… अब थोड़ी बेहतरी, लेकिन बेहोश है. फैंस की दुआएं चमत्कार करेंगी. गलत खबरें न फैलाएं, परिवार दुखी होता. सड़क सुरक्षा फोर्स ने हादसे 48% कम किए”.
पंजाबी सिंगर्स का समर्थन

29 सितंबर को Punjabi Singer कुलविंदर बिल्ला, एमी विर्क, कंवर ग्रेवाल जैसे कई बड़े सिंगर फोर्टिस अस्पताल पहुंचे. कंवर ग्रेवाल ने कहा Rajvir का इलाज चल रहा… अरदास की जरूरत. सभी लोग मंदिर-मस्जिद में दुआ करें. वहीं पंजाबी सिंगर Mankirt Aulakh ने कहा कि सभी लोग राजवीर के लिए अरदास करें ताकि वो जल्द ठीक हो सकें.
गुरलेज अख्तर भी मिलने पहुंचीं

Punjabi Singer गुरलेज अख्तर ने कहा- “आशा करती हूं सब ठीक होंगे… कल राजवीर जवंदा को देखने अस्पताल गए थे. वो पहले से इम्प्रूव कर रहे हैं. सेहत में काफी सुधार है. अरदास में बहुत ताकत होती है. वाहेगुरु सबको तंदुरूस्त रखें… स्टेजों का श्रृंगार बना रहे”. इसी के साथ फतेहगढ़ साहिब इंसानियत संस्था ने भी 30 सितंबर को सिंगर के लिए अरदास की और कहा “दवा न चले तो दुआ चलती है”.

https://shorturl.fm/Zqfl9