Pakistan के सिंध प्रांत को लेकर बोले Rajnath Singh… ‘सिंधी हिन्दु अब भी सिंधू को India से अलग नहीं मानता… Border कब बदल जाए कोई नहीं जानता… हो सकता है कल ये वापस आ जाए‘.
New Delhi : India-Pakistan के बीच लगातार चल रहे तनाव के बीच Defence Minister Rajnath Singh का एक विस्फोटक बयान सामने आया है… रक्षा मंत्री ने एक ऐसा बयान दे दिया है जिससे पाकिस्तानी PM Shehbaz Sharif की रातों की नींद उड़ जाएगी… अभी तक गृह मंत्री अमित शाह PoK को वापस भारत में मिलाने की बात करते थे… लेकिन रविवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने Sindh को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है जिससे परेशान मुल्क Pakistan और परेशान हो गया है.
क्या पता कल सिंध भारत में आ जाए?

Sunday को दिल्ली में सिंधी सम्मेलन को संबोधित करते हुए Defence Minister Rajnath Singh ने कहा, “आज सिंध की जमीन भले ही भारत का हिस्सा ना हो, लेकिन सभ्यता के हिसाब से सिंध हमेशा भारत का हिस्सा रहा है और रहेगा. जहां तक जमीन की बात है, Border कब बदल जाए कौन जानता है? क्या पता कल को सिंध फिर से भारत में वापस आ जाए?” रक्षा मंत्री ने Lal Krishna Adwani का जिक्र करते हुए कहा कि आडवाणी जी ने अपनी एक किताब में लिखा था, “सिंधी हिंदू और उनकी पीढ़ी के लोग अभी भी सिंध को भारत से अलग नहीं मानते”.
बंटवारे के बाद पाकिस्तान में गया सिंध

आपको बता दें साल 1947 में India-Pakistan विभाजन के दौरान सिंध प्रांत पाकिस्तान में चला गया था… ये Pakistan का तीसरा सबसे बड़ा प्रांत है जिसकी राजधानी Karachi है. सिंध प्रांत में उर्दू, सिंधी और अंग्रेजी बोली जाती है. 1947 में जब India-Pakistan का बंटवारा हुआ था तब हजारों साल पुराना 2 लाख वर्ग किलोमीटर में फैला Thar Desert भी इसकी भेंट चढ़ गया था. ये बंटवारा महज रेगिस्तान की धूल भर का नहीं था… इस बंटवारे के बाद हुए पलयान से पूरे Sindh की खुशहाली और तरक्की, हिंसा और गरीबी में बदल गई थी… Middle Class Hindu सिंध प्रांत को छोड़कर India चले आए और आज की तारीख में अच्छे खासे कामयाब हैं. वहीं भारत से सिंध गए मुसलमान कभी Sindh के मुस्लिमों को रास नहीं आए और ना ही अपनाए गए. India से गए मुसलमानों को Pakistan में मुहाजिर कहा जाने लगा. नतीजा ये हुआ कि Sindh में सिंधियों और मुहाजिरों के बीच हिंसा और दंगे होने लगे जिससे दो दशकों तक तनाव बना रहा और इलाके की तरक्की में बाधा बनी रही.
सिंध से पहले PoK पर किया था दावा

रविवार को Sindh पर दिए बयान से पहले Defence Minister Rajnath Singh ने पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर यानि PoK को लेकर भी एक सनसनीखेज़ बयान दिया था और कहा था कि “भारत को बिना किसी लड़ाई या हमले के एक दिन अपने आप पीओके मिल जाएगा… PoK के लोग खुद आजादी की मांग कर रहे हैं और एक दिन वे खड़े होकर कहेंगे, ‘मैं भी भारत हूं”… रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ये बात अफ्रीकी देश Moracco में भारतीय समुदाय को संबोधन के दौरान कही थी. उस दौरान भी Rajnath Singh के बयान के बाद पाकिस्तानी नेता और सेना के कान खड़े हो गए थे और Border पर तनाव देखा गया था.
राजनाथ के बयान से तिलमिलाया पाकिस्तान

रक्षा मंत्री के इस बयान से Pakistan इस कदर तिलमिला उठा है कि उसे 24 घंटे में बयान जारी करना पड़ा… Pakistan के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करके कहा कि “इस तरह के बयान विस्तारवादी हिंदुत्व सोच को बढ़ावा देते हैं जो स्थापित सच्चाइयों को चुनौती देने का काम करेंगे. साथ ही राजनाथ सिंह का ये बयान अंतर्राष्ट्रीय कानून, मान्यता प्राप्त सीमाओं की अखंडता और राज्यों की संप्रभुता का भी साफ उल्लंघन करता है. हम भारत के रक्षा मंत्री और दूसरे भारतीय नेताओं से गुजारिश करते हैं कि वे इस तरह की भड़काऊ बयानबाज़ी से बचें जिससे इलाके की शांति और स्थिरता को खतरा पैदा हो”. इसी के पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने भारत सरकार को नसीहत देते हुए कहा है कि “India अपने नागरिकों और सबसे ज़रूरी कमजोर माइनॉरिटी की सुरक्षा पक्का करने पर ध्यान दे… भारत के लिए यही अच्छा होगा”.

https://shorturl.fm/29K4H
https://shorturl.fm/b1cvV