एक्टर राजकुमार राव की फिल्म ‘बहन होगी तेरी’ का विवाद जारी… केस में हुई सुनवाई लेकिन राव नहीं पहुंचे जालंधर कोर्ट. धार्मिक भावनाएं आहत पर हुई थी FIR. अगली तारीख 29 अगस्त
Jalandhar : Bollywood Actor Rajkumar Rao की साल 2017 में आई एक फिल्म को लेकर विवाद चल रहा है. फिल्म ‘बहन होगी तेरी’ से जुड़े धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मामले में बुधवार 30 जुलाई को जालंधर की अदालत में सुनवाई हुई. लेकिन एक्टर राजकुमार राव कोर्ट में पेश नहीं हुए. जबकि सह-आरोपी अजय पन्नालाल उपस्थित थे. अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 29 अगस्त की तारीख तय की है. इस मामले में राव को सोमवार को जमानत मिल चुकी है, लेकिन शिकायतकर्ता पक्ष इसे धार्मिक आस्था से जुड़ा गंभीर मामला बताकर कानूनी लड़ाई जारी रखने पर अड़ा है.
क्या है पूरा मामला?

साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म ‘बहन होगी तेरी’ के एक पोस्टर और दृश्य में राजकुमार राव को भगवान शिव के रूप में मोटरसाइकिल पर बैठे हुए दिखाया गया, जिसमें उनके पैरों में चप्पल थी. शिकायतकर्ता और स्थानीय शिवसेना नेता ईशांत शर्मा ने इसे हिंदू धार्मिक भावनाओं का अपमान बताया है. उनके अनुसार भगवान शिव को कार्टून जैसी छवि में चप्पल पहने हुए दिखाना अपमानजनक था जिससे सामाजिक अशांति फैलने की आशंका थी. जालंधर के थाना डिवीजन नंबर 5 में 2017 में राजकुमार राव, अभिनेत्री श्रुति हासन, निर्देशक नितिन कक्कड़, अजय पन्नालाल, निर्माता अमुल विकास मोहले और टोनी डिसूजा के खिलाफ IPC की धारा 295-A, धारा 153-A और IT एक्ट की धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया गया था.
क्या हैं ताज़ा हालात?

केस के चलते सोमवार 28 जुलाई 2025 को Actor Rajkumar Rao ने जालंधर कोर्ट में आत्मसमर्पण किया और न्यायाधीश सृजन शुक्ला ने उन्हें सशर्त जमानत दी थी. पहले राव को अग्रिम जमानत मिली थी लेकिन एक सुनवाई में अनुपस्थित रहने के कारण उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी हुआ था. 30 जुलाई की सुनवाई में राव की अनुपस्थिति के बावजूद, सह-आरोपी अजय पन्नालाल कोर्ट में पेश हुए. अभिनेत्री श्रुति हासन को पहले ही कोर्ट से क्लीन चिट मिल चुकी है.
राव के वकील का पक्ष
राव के वकील दर्शन सिंह दयाल ने बताया कि सम्मन गुरुग्राम के गलत पते पर भेजे गए थे जबकि राव मुंबई के अंधेरी में रहते हैं. इस वजह से उन्हें नोटिस की जानकारी नहीं मिली थी. उन्होंने कहा कि ये मामला 8 साल पुराना है और इसे अनावश्यक रूप से खींचा जा रहा है. कोर्ट में गलत पते की दलील स्वीकार की गई, जिसके आधार पर राव को जमानत मिली.
शिकायतकर्ता का पक्ष

शिकायतकर्ता ईशांत शर्मा, जो एक हिंदू नेता और फिल्म निर्माता हैं, उन्होने दावा किया कि फिल्म का पोस्टर और दृश्य जानबूझकर हिंदू भावनाओं को आहत करने के लिए बनाए गए थे. उनके अनुसार भगवान शिव को चप्पल पहने हुए और मोटरसाइकिल पर बैठे हुए दिखाना हिंदू धर्म का अपमान है और सोशल मीडिया पर पोस्टर के वायरल होने से विवाद बढ़ा. शर्मा ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की थी, जिसके बाद FIR दर्ज हुई.
‘बहन होगी तेरी’ की कहानी

ये 2017 की एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी जिसमें Rajkumar Rao और Shruti Haasan मुख्य भूमिकाओं में थे… कहानी एक युवक (राव) की है, जो अपनी बचपन की दोस्त से प्यार करता है, लेकिन मोहल्ले के नियम के अनुसार उसे बहन मानने का दबाव होता है. विवादित पोस्टर में राव को भगवान शिव के रूप में मोटरसाइकिल पर बैठे हुए दिखाया गया, जिसमें रुद्राक्ष, चंद्रमा, और चप्पल जैसे प्रतीक थे, जो कुछ दर्शकों को आपत्तिजनक लगे.
