राजकुमार राव को Punjab & Haryana High Court से बड़ी राहत… ‘बहन होगी तेरी’ फिल्म विवाद में ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर लगी रोक. 10 दिसंबर को मामले की अगली सुनवाई
Jalandhar : बॉलीवुड अभिनेता Rajkumar Rao को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है… जस्टिस यशवीर सिंह राठौर की एकलपीठ ने उनकी याचिका पर सुनवाई करते हुए Jalandhar Court में चल रही कार्यवाही पर स्थगन आदेश जारी किया है. यह मामला 2017 में रिलीज हुई फिल्म ‘बहन होगी तेरी’ से जुड़ा है, जिसमें धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया था.
हाईकोर्ट में क्या हुआ?

High Court ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद 10 दिसंबर 2025 को अगली सुनवाई की तारीख तय की है. Court ने स्पष्ट किया कि जब तक अगली सुनवाई नहीं हो जाती तब तक Trial Court की कोई कार्यवाही नहीं चलेगी. यह फैसला 29 अगस्त 2025 को सुनाया गया और Rajkumar Rao की याचिका में FIR रद्द करने की मांग पर विचार जारी है.
क्या है फिल्म को लेकर विवाद?

फिल्म ‘बहन होगी तेरी’ एक रोमांटिक कॉमेडी है, जो लखनऊ में सेट है… इसमें Rajkumar Rao और Shruti Hasan मुख्य भूमिकाओं में थे. निर्देशक अजय के. पन्नालाल और निर्माता अमूल विकास मोहन के तहत बनी यह फिल्म 9 जून 2017 को रिलीज हुई थी. लेकिन विवाद की शुरुआत अप्रैल 2017 में हो चुकी थी जब फिल्म का प्रमोशनल पोस्टर जारी किया गया. पोस्टर में Rajkumar भगवान शिव के अवतार में दिखाए गए थे, जो एक बाइक पर सवार हैं, सिर पर चंद्रमा, रुद्राक्ष की माला, लंबे बाल और पैरों में चप्पल है. कुछ लोगों ने इसे अपमानजनक माना, खासकर एक सीन जहां Rajkumar शिव के रूप में बाइक से गिरते हैं और चप्पल पहने दिखते हैं.
पोस्टर से धार्मिक भावनाएं आहत हुईं

19 अप्रैल 2017 को जालंधर के थाना डिवीजन नंबर 5 में स्थानीय Shivsena नेता और फिल्म निर्माता इशांत शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई… उन्होंने आरोप लगाया कि पोस्टर और फिल्म के दृश्यों में Lord Shiva को ‘कार्टूनिस्ट’ और अपमानजनक तरीके से दिखाया गया, जिससे हिंदू समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं. इसी आधार पर पुलिस ने FIR दर्ज की. मामले में राजकुमार राव, श्रुति हासन, निर्देशक नितिन कक्कड़ और निर्माता अमूल विकास मोहन आरोपी बनाए गए. मामले में Shruti Hasan को पहले ही क्लीन चिट मिल चुकी है, जबकि अन्य आरोपियों को अगली तारीख पर पूरी तरह से राहत मिलने की संभावना है.
इस मामले में अब तक क्या क्या हुआ जानने के लिए नीचे दिए Link पर Click करें…
