Raja Bhaiya Divorce case

राजा का घर, रानी का शोर… कुंडा से लखनऊ तक फैला पारिवारिक महाभारत!

Raja Bhaiya Divorce Case में देर रात लखनऊ में हंगामा देखने को मिला। विधायक राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने ससुराल वालों से मिलने के लिए गेट तो खुलवाया नहीं, पर हंगामा ऐसा किया कि पूरी सोसायटी जाग गई।

High Voltage Drama | Raja Bhaiya Divorce Case

राजा भैया उर्फ प्रतापगढ़ के ताकतवर कुंडा विधायक भले ही सत्ता के गलियारों में अपनी पकड़ के लिए जाने जाते हों, लेकिन घर के अंदर उनकी बादशाहत की कहानी कुछ और ही है। मंगलवार देर रात लखनऊ के पॉश सिल्वर ओक अपार्टमेंट में उनकी पत्नी भानवी सिंह ने ऐसा हाई वोल्टेज ड्रामा कर डाला कि पूरी कॉलोनी ताज्जुब में पड़ गई — राजसी ठाठ को छोड़ रानी साहिबा खुद दरवाज़े पर धरने पर बैठ गईं।

🚪 गेट बंद, शोर चालू | Raja Bhaiya Divorce Case

दरअसल, भानवी सिंह अपनी मां से मिलने पहुंचीं थीं, लेकिन घरवालों ने दरवाजा खोलने से इनकार कर दिया। बस फिर क्या — तलाक के कागज़ भले दिल्ली के कोर्ट में पड़े हों, लेकिन ड्रामा लखनऊ की सड़कों पर उतर आया। एक तरफ गेट बंद, दूसरी तरफ भानवी सिंह का हंगामा — भीड़ जुटी, मोबाइल कैमरे ऑन हुए और हाई वोल्टेज सीन वायरल होता चला गया।

Police Entry | Raja Bhaiya Divorce Case

हालात बिगड़ते देख परिवार ने पुलिस बुला ली। हजरतगंज थाना पुलिस आधी रात मौके पर पहुंची — वो समझाती रही, भानवी सिंह गुस्सा उड़ेलती रहीं। किसी तरह रात 12 बजे पुलिस ने उन्हें शांत कराया और लौटाया। पर मोहल्ले के लोग कहां चुप रहते, उन्होंने वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर चढ़ा दिया।

राजा भैया Vs रानी | Divorce Case

अब भानवी सिंह और राजा भैया के बीच की तलवारबाज़ी कोई नई नहीं। नवंबर 2022 में भानवी ने दिल्ली के साकेत कोर्ट में तलाक की अर्जी डाली थी — आरोप क्या? क्रूरता, मारपीट और अवैध संबंध। घर छोड़ दिल्ली में डेरा डाल दिया। मामला सिर्फ कोर्ट तक नहीं रुका — 4 महीने पहले भानवी ने FIR भी दर्ज कराई, कहा राजा भैया से जान को खतरा है, सुरक्षा चाहिए। मेडिकल रिपोर्ट भी लाई — चोट के निशान दिखाए।

🏰 राजघराना और दरार | Divorce Case

भानवी बस्ती रियासत की राजकुमारी हैं। 1995 में शादी के वक्त राजा भैया थे 25 के, तब से अब तक चार बच्चे, लेकिन अब महलों में महाभारत। बेटा शिवराज, बृजराज और बेटियां राघवी व बृजेश्वरी… रिश्तों की दीवारों में दरारें ऐसी कि अब सड़कों पर शोर सुनाई दे रहा है।

📌 अब सवाल:

राजा भैया के खिलाफ लगे आरोप कितने सही हैं? अदालत में कौन जीतेगा — राजसी ताज या तलाक की मांग? और क्या ऐसी पारिवारिक साज़िशें चुनावी रुतबे पर भी असर डालेंगी? जवाब वक्त देगा —

Written by khabarilal.digital Desk

 

More From Author

Akhilesh Birthday

“Akhilesh Birthday: वृंदावन में अखिलेश यादव केक से 2027 की तैयारी”

“Arvind Rajbhar” का मनाया गया जन्मदिन

मुरादाबाद में धूमधाम, केक और संकल्प: आखिर क्या हुआ सुहेलदेव पार्टी के ऑफिस में?

5 2 votes
Article Rating
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP