Rain Thunderstorm In Haryana.

Rain Thunderstorm In Haryana. 9 जिलों में बारिश, गर्मी से छुटकारा. एक हफ्ता पहले Monsoon आने की संभावना. जानिए अपने शहर के मौसम का हाल?

Rain Thunderstorm In Haryana. 9 जिलों में झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना. 15 जिलों में अलर्ट. करंट से युवक की मौत, Ayushman Health Centre में घुसा पानी.

Chandigarh : Haryana के 9 जिलों में 17 जून को बारिश ने दस्तक दी है जिससे कई जगहों पर जनजीवन प्रभावित हुआ. भिवानी, हिसार, फतेहाबाद, जींद, गुरुग्राम, पानीपत, महेंद्रगढ़, झज्जर, कैथल, अंबाला और पंचकूला में हुई बारिश के चलते तापमान में काफी गिरावट देखने को मिली है. वहीं हिसार के जुगलान गांव में आयुष्मान भारत हेल्थ सेंटर में पानी घुस गया. इससे स्टाफ और मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. हिसार में हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के गेट पर भी पानी जमा हो गया जहां छात्र पानी निकालते नजर आए.

सोनीपत में करंट से युवक की मौत

Rain Thunderstorm In Haryana.
Imaginary Picture

सोमवार को सोनीपत के नारनौंद में बारिश के बाद पानी भरने से एक लोहे के पोल में करंट आ गया जिससे 28 साल के मनजीत की मौत हो गई. मनजीत एक वकील के पास काम करता था. रविवार और सोमवार को हुई बारिश से सोनीपत के कई इलाकों में पानी भर गया जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

मौसम विभाग का अलर्ट

हरियाणा मौसम विभाग ने 15 जिलों – अंबाला, भिवानी, चरखी दादरी, फतेहाबाद, हिसार, जींद, कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, पंचकूला, पानीपत, रोहतक, सिरसा, सोनीपत और यमुनानगर में बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया है. चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के प्रमुख डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 19 जून तक मौसम कुछ इसी तरह का बना रहेगा.

कहां होगी कितनी बारिश?

Rain Thunderstorm In Haryana.

  • 17 जून – हिसार में 24 घंटे में सबसे ज्यादा 61.8 मिमी बारिश दर्ज की गई. भिवानी, रेवाड़ी, सिरसा में 5 मिमी, जींद में 9.5 मिमी, मेवात और सोनीपत में 2.5 मिमी, अंबाला में 7.6 मिमी, महेंद्रगढ़ में 3.5 मिमी, कैथल में 3 मिमी और रोहतक, पंचकूला, करनाल, चरखी दादरी में भी बारिश हुई.
  • 18 जून – सिरसा और फतेहाबाद में बारिश की संभावना कम है. हिसार, भिवानी, जींद, कैथल, कुरुक्षेत्र, चरखी दादरी में 25% और महेंद्रगढ़ रेवाड़ी, झज्जर, रोहतक, मेवात, फरीदाबाद, गुरुग्राम, पलवल, सोनीपत, पानीपत, करनाल, अंबाला, पंचकूला, यमुनानगर में 25-50% बारिश के आसार हैं.
  • 19 जून – अंबाला, पंचकूला, यमुनानगर में 75-100% बारिश की संभावना है. सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, जींद, रोहतक, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, मेवात, गुरुग्राम में 25% और पलवल, सोनीपत, पानीपत, करनाल, कैथल, कुरुक्षेत्र में 25-50% बारिश हो सकती है.
मानसून कब तक आने की संभावना?

Haryana Weather पर मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले 2-3 दिनों में मानसून उत्तर प्रदेश में दस्तक दे सकता है… वर्तमान में ये मध्य प्रदेश, ओडिशा, बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ रहा है. हरियाणा में 20 जून के बाद मानसून की एंट्री हो सकती है, जो आमतौर पर 29 जून के आसपास होता है. अगर ये पहले आया तो ये एक सप्ताह पहले दस्तक देगा. आपको बता दें हरियाणा में बारिश ने जहां गर्मी से राहत दी वहीं जलभराव और करंट जैसी घटनाओं ने प्रशासन की तैयारियों पर सवाल उठाए हैं. मौसम विभाग के अलर्ट के बीच लोग सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है.

HSSC CET Exam Registration. हरियाणा HSSC CET 2025. 13 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन. 12 लाख ने जमा किए दस्तावेज. 5-6 शिफ्ट में होंगे Exam

More From Author

Israel ने Iran के Chief of Staff Ali Shadmani को मार डाला !

Israel ने Iran के नए Chief of Staff Ali Shadmani को मार डाला !

Mathura Illegal Mining Case में सुनील चैन गिरफ्तार, माया टीला हादसे का खुलासा

Mathura Illegal Mining Case: माया टीला हादसे का मास्टरमाइंड सुनील चैन गिरफ्तार

5 1 vote
Article Rating
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP