रेलवे स्टेशन पर महिला को गोली मारकर भागने वाला रिटायर्ड फौजी आरोपी गिरफ्तार. लोगों के हंगामे पर पकड़ा गया. पुलिस की पूछताछ जारी.
Rohtak : हरियाणा की रोहतक सिटी में 10 जुलाई की सुबह रेलवे स्टेशन पर फायरिंग की घटना से सनसनी फैल गई. खबरों की मानें तो Rohtak Railway Station के प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर एक व्यक्ति ने एक महिला की पीठ में गोली मार दी. आरोपी खुद को आर्मी से रिटायर्ड फौजी बता रहा है जो गोली चलाने के बाद ट्रेन में चढ़कर भागने की कोशिश कर रहा था. लेकिन स्थानीय लोगों के हंगामे और शोर के बाद Railway Police ने उसे धर दबोचा और ट्रेन से उतारकर हिरासत में ले लिया.
घटना की पूरी जानकारी
- घटना गुरुवार सुबह रोहतक रेलवे स्टेशन पर हुई जब एक महिला अपने बेटे के साथ प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर खड़ी थी.
- चश्मदीदों की मानें तो आरोपी ने पहले लोगों को पीछे हटने के लिए कहा और फिर महिला की पीठ में गोली मार दी. गोली चलने की आवाज से स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई. महिला का बेटा आवाज सुनकर मौके पर दौड़ा.
- गोली चलाने के बाद आरोपी तुरंत एक ट्रेन में चढ़ गया लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध और शोर की वजह से पकड़ा गया.
Rohtak PGI ले जाया गया

गोली लगने के बाद महिला कुछ समय तक प्लेटफॉर्म पर लहूलुहान पड़ी रही. शुरुआत में कोई भी उसे अस्पताल ले जाने के लिए आगे नहीं आया. स्थानीय लोगों की पहल के बाद महिला को Rohtak PGI ले जाया गया. उसकी स्थिति के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. और ना ही अभी तक महिला की पहचान हो पाई है. बताया जा रहा है कि वह अपने बेटे के साथ रेलवे स्टेशन पर कहीं जाने के लिए ट्रेन का इंतज़ार कर रही थी. वहीं प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने दावा किया कि वह एक रिटायर्ड आर्मी फौजी है. उसकी पहचान और दावे की पुष्टि के लिए पुलिस जांच कर रही है.
