 
                  पूर्णिया में सुरक्षा तोड़ राहुल को एक युवक ने किया Kiss. सिक्योरिटी ने जड़ा थप्पड़, हिरासत में लिया. राहुल-तेजस्वी ने 2KM बाइक चलाई… चाय पीने ढाबे पर रुके
Bihar : बिहार के पूर्णिया में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के 8वें दिन कांग्रेस नेता Rahul Gandhi और राजद नेता Tejaswi Yadav ने बुलेट बाइक चलाकर सबका ध्यान खींचा… राहुल ने करीब 2 किलोमीटर तक बाइक चलाई जिसमें उनके पीछे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम बैठे थे.
समर्थक ने किया राहुल को Kiss

अररिया में Voter Adhikar Yatra को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह दिखा और कार्यकर्ताओं की अच्छी खासी भीड़ नजर आई. इस दौरान एक समर्थक अचानक सुरक्षा घेरा तोड़कर Rahul के पास पहुंचा और उन्हें Kiss कर लिया. इससे पहले कि राहुल कुछ समझ पाते सिक्योरिटी गार्ड्स ने युवक को हिरासत में ले लिया और उसे थप्पड़ जड़ दिया.
ढाबे पर रुके तेजस्वी और राहुल

यात्रा के दौरान Tejaswi Yadav भी दूसरी बुलेट बाइक पर नजर आए. उनके पीछे बॉडीगार्ड मौजूद था… पूर्णिया से अररिया जाते समय जलालगढ़ ब्लॉक में Rahul ने एक ढाबे पर रुककर चाय पी. करीब 30 मिनट तक वह ढाबे पर रुके और ढाबे वाले से हालचाल भी पूछा. इस यात्रा में Tejaswi के साथ-साथ विकासशील इंसान पार्टी के नेता मुकेश सहनी, माले नेता दीपांकर भट्टाचार्य और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल थे.
संविधान पर जोर, ‘वोट चोरी‘ का आरोप

रविवार को Voter Adhikar Yatra अररिया पहुंची जहां कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया. अररिया में Rahul Gandhi ने संविधान की कॉपी दिखाते हुए कहा, “संविधान कहता है, एक वोट सबसे गरीब को, एक वोट सबसे अमीर को मिलेगा. Narendra Modi ने आपके सारे रास्ते बंद कर दिए… सारा पैसा 2-3 अरबपतियों को दे दिया. अब आपका हक, वोट देने का अधिकार छीनने में लगे हैं क्योंकि वे नहीं चाहते कि गरीब और पिछड़ों की आवाज सुनी जाए. वे अडाणी-अंबानी की आवाज सुनना चाहते हैं इसलिए चुनाव चोरी में लगे हैं”.
यात्रा में प्रियंका गांधी की Entry
यात्रा के बाद Rahul Gandhi आज शाम अररिया से दिल्ली के लिए रवाना होंगे… 25 अगस्त को यात्रा में एक दिन का ब्रेक रहेगा. 26 अगस्त से यात्रा फिर शुरू होगी जिसमें Priyanka Gandhi भी शामिल होंगी. यह यात्रा 17 अगस्त को सासाराम से शुरू हुई थी और 1 सितंबर को पटना में एक बड़ी रैली के साथ समाप्त होगी जो 20-25 जिलों से होकर 1300 किलोमीटर का सफर तय करेगी.

 
         
         
        