 
                  Rahul Gandhi का BJP पर सीधा प्रहार, वोट चोरी और सियासी आर-पार
Rahul Gandhi News
मधुबनी, बिहार कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की वोटर अधिकार यात्रा अपने 10वें दिन मंगलवार को मधुबनी पहुंची, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और चुनाव आयोग पर तीखे हमले किए। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि देश में लोकतंत्र खतरे में है और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) देशभर में सुनियोजित ढंग से वोट चोरी कर रही है।
Rahul Gandhi ने जनसभा में कहा,
“40-50 साल तक सत्ता में रहने की बातें भविष्यवाणी नहीं थीं, बल्कि वोट चोरी की अकड़ थी।”
उन्होंने दावा किया कि भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह द्वारा वर्षों पहले किया गया यह बयान कि भाजपा आने वाले कई दशकों तक सत्ता में बनी रहेगी, लोकतांत्रिक प्रक्रिया का सामान्य पूर्वानुमान नहीं, बल्कि गंभीर चुनावी हेराफेरी की योजना का हिस्सा था।
प्रियंका गांधी और अन्य नेता भी हुए शामिल
इस यात्रा की खास बात यह रही कि राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी वाड्रा, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव समेत इंडिया गठबंधन के अन्य वरिष्ठ नेता भी एक खुली एसयूवी में सवार होकर यात्रा में शामिल हुए। इन नेताओं ने हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन किया और वोट के अधिकार को बचाने की अपील की।
प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया कि भाजपा अब जनता का विश्वास खो चुकी है, और सत्ता में बने रहने के लिए वोट चोरी की साजिश रच रही है। वहीं, तेजस्वी यादव ने कहा,
“ये सिर्फ वोट चोर नहीं, आरक्षण चोर भी हैं।”
गुजरात से शुरू हुआ वोट चोरी का खेल: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें शुरुआत में अमित शाह के 40-50 साल तक सत्ता में रहने की बात अजीब लगी थी, लेकिन अब उन्हें यकीन हो गया है कि यह वोट चोरी की रणनीति का हिस्सा था। उन्होंने कहा,
“वोट चोरी पहले गुजरात में शुरू हुई, फिर 2014 से पूरे देश में फैल गई।”
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भी पोस्ट किया:
“यह भविष्यवाणी नहीं थी, वोट चोरी की अकड़ थी।”
चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर उठे सवाल
राहुल गांधी ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए कहा कि चुनाव आयुक्त की नियुक्ति अब एकतरफा तरीके से प्रधानमंत्री द्वारा की जाती है, जिसमें विपक्ष की कोई भूमिका नहीं होती। उन्होंने कहा:
“2023 में भाजपा सरकार ने एक नया कानून लाया, जिसके तहत चुनाव आयुक्त पर कोई केस दर्ज नहीं किया जा सकता। यह कानून क्यों लाया गया? ताकि वोट चोरी आसानी से करवाई जा सके?”
उन्होंने आगे कहा कि यदि लोगों से वोट का अधिकार छीन लिया गया, तो फिर कोई दूसरा अधिकार शेष नहीं रहेगा।
“देश के गरीबों को सबसे पहले वोट की जरूरत है, क्योंकि यही बाकी अधिकारों की कुंजी है। संविधान की रक्षा तभी होगी, जब वोट की रक्षा होगी।”
तेजस्वी यादव का हमला: दिल्ली से चल रही बिहार सरकार
वोटर अधिकार यात्रा में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला। उन्होंने कहा:
“बिहार अब नीतीश कुमार से नहीं संभल रहा। मोदी-शाह दिल्ली से बिहार की सरकार चला रहे हैं। हम गरीब जनता का एक भी वोट चोरी नहीं होने देंगे।”
वोटर अधिकार यात्रा का मकसद और भविष्य
राहुल गांधी की यह यात्रा 17 अगस्त को सासाराम से शुरू हुई थी और कुल 16 दिन तक चलेगी। इसका समापन 1 सितंबर को पटना में एक बड़ी रैली के साथ होगा। यात्रा का उद्देश्य देशभर में वोट के अधिकार की रक्षा को लेकर जनजागरूकता फैलाना और 2025 के अंत में संभावित बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जमीन तैयार करना है।
राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा ने बिहार में राजनीतिक माहौल गर्मा दिया है। भाजपा पर सीधा आरोप लगाते हुए उन्होंने दावा किया कि सत्ता की लंबी उम्र का दावा लोकतंत्र की जीत नहीं, बल्कि उसके साथ धोखा है। वहीं, प्रियंका गांधी और तेजस्वी यादव जैसे नेताओं की सक्रिय भागीदारी ने इस यात्रा को विपक्ष की एकजुटता का प्रतीक बना दिया है।
अब देखना यह होगा कि यह यात्रा भाजपा के खिलाफ बिहार और देश की राजनीति में कितनी गूंज पैदा कर पाती है।




 
         
         
        