 
                  पंजाब के गुरदासपुर में Rahul Gandhi की SP से तीखी बहस… पाक बॉर्डर से सटे गांवों में जाने से रोका तो बोले- “भारत में सुरक्षित नहीं तो फिर कहां?”
Amritsar : कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता Rahul Gandhi किसी दौरे पर जाएं और नया विवाद न खड़ा हो, ऐसा कैसे हो सकता है.? चाहे वो अपनी धरती पर हों या विदेशी धरती पर, जाने अनजाने में कुछ न कुछ ऐसा कर जाते हैं कि विवाद खुद-बा-खुद उनके नाम से जुड़ जाता है. चलिए अब ताजा विवाद के बारे में जान लीजिए…
पंजाब पुलिस से राहुल की बहस

बीते दिन, 15 सितंबर कांग्रेस नेता Rahul Gandhi पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचे थे… अमृतसर के घोनेवाल गांव में डूबी फसलें और टूटे घर देखने के बाद वे गुरदासपुर पहुंचे जहां Pakistan Border से सटे गांवों में जाने की कोशिश की. लेकिन SP जुगराज सिंह ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर उन्हें रोक दिया. इस पर राहुल और पुलिस अधिकारियों के बीच तीखी बहस हो गई. बहस के दौरान राहुल ने SP से कहा, “भारत की धरती पर मुझे प्रोटेक्ट नहीं कर सकते?”
Facebook पर पोस्ट किया वीडियो
Rahul Gandhi ने SP से बहस का वीडियो खुद अपने Facebook Account पर शेयर किया और लिखा –“सुरक्षा का डर किसी और को दिखाएं… हिंदुस्तान की धरती पर तकलीफ में फंसे हर भारतीय की बात सुनना मेरा हक और जिम्मेदारी है”. बस फिर क्या था… तेजी से Rahul का ये पोस्ट और वीडियो वायरल हो गया और नई बहस खड़ी हो गई. दरअसल कांग्रेस नेता को Pakistan Border से सटे 7 गांवों की ओर बढ़ते ही SP जुगराज सिंह ने रोक दिया…
SP और राहुल की तीखी बहस
Rahul – “आप कह रहे हो फेंसिंग टूटी है, ये 8 किलोमीटर दूर है… वहां 1 किमी दूर था, वहां आपने हमें क्यों जाने दिया?”
SP – “वहां इस तरह की कोई बात नहीं थी”…
Rahul – “आपने ये सब नहीं लिखा था”…
SP – “सिक्योरिटी कंसर्न प्रोटेक्टी के लिए है”.
Rahul – “ये इंडिया है ना… इंडिया में आप सुरक्षित नहीं कर पा रहे मुझे?”
SP – “सर, रिक्वेस्ट ये है कि वहां पर जो इश्यूज हैं…”
Rahul – “आप मुझे ये कह रहे हो कि हिंदुस्तान की टेरिटरी में आप मुझे सुरक्षित नहीं रख सकते?”
SP – “रख सकते हैं, इसीलिए तो आपके सामने खड़े हैं”.
Rahul – “यही कह रहे हो ना, सुरक्षित नहीं रख सकते?”
SP – “हम हमेशा सुरक्षित रखने के लिए रेडी हैं”…
Rahul – “मगर, आप कह रहे हो कि वह इंडिया है और मुझे वहां प्रोटेक्ट नहीं कर रहे हो?”
SP – “सर, वह एरिया डिफरेंट है, यह हमारी ड्यूटी है कि…”
Rahul – “क्या यह इंडिया नहीं है?”
SP – “इंडिया है सर”.
Rahul – “फिर डिफरेंट कैसे है?”
SP – “हमें सुरक्षा के हर आसपेक्ट को देखना है”.
Rahul – “आपका कहना है कि इंडियन टेरिटरी में लीडर ऑफ अपोजिशन नहीं जा सकता क्योंकि पंजाब पुलिस उन्हें प्रोटेक्ट नहीं कर सकती”.
SP – “नो सर, ऐसा नहीं है. हम प्रोटेक्ट करने के लिए ऑलवेज रेडी हैं”.
Rahul – “आप कह रहे हो कि LoP India की टेरिटरी में नहीं जा सकता क्योंकि आप लोग उसे प्रोटेक्ट नहीं कर सकते. वही कह रहे हो?”
SP – “नो सर… हम आपकी सुरक्षा करने के लिए हैं”.
Rahul – “जाने दो फिर…”
आखिरकार राहुल गांवों का दौरा किए बिना लौट गए.
SP जुगराज सिंह का पक्ष

Gurdaspur SP जुगराज सिंह ने कहा कि उन्होंने Rahul को रोका नहीं बल्कि सुरक्षा पैरामीटर्स के बारे में बताया… “हमने आगे के इलाके की स्थिति और संभावित दिक्कतों की जानकारी दी. Rahul की सुरक्षा टीम को भी सूचित किया जिसके बाद उन्होंने आगे न जाने का फैसला लिया”. SP ने जोर दिया कि Pakistan Border से सटे क्षेत्रों में फेंसिंग टूटी हुई है इसलिए रिस्क है… लेकिन राहुल माने नहीं और बहस करते रहे.
अब आप ही Coment करके बताइये कि क्या Punjab Police के SP के साथ इतने संवेदनशील इलाके में Rahul Gandhi का बहस करना सही था.?

 
         
         
         
        
https://shorturl.fm/fwTf7
https://shorturl.fm/ROoGx
https://shorturl.fm/dYz93