 
                                                      
                                                “Rahul Gandhi का रायबरेली दौरा टला
Rahul Gandhi RaeBareli दौरा : फिर अधूरी रह गई उम्मीद
रायबरेली और राहुल गांधी का रिश्ता अब किसी DNA टेस्ट का मोहताज नहीं है। लेकिन इस बार Rahul Gandhi का RaeBareliदौरा सस्पेंश हो गया और कार्यकर्ताओं की सारी तैयारी धरी की धरी रह गई। जी हां, जिस हरचंदपुर विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन होना था, वहां कुर्सियां सज चुकी थीं, पोस्टर-बैनर टंग चुके थे, चाय-समोसे से लेकर जयकारे तक तैयार थे। मगर ऐन वक्त पर खबर आई — राहुल बाबा नहीं आएंगे! कारण? ‘अपरिहार्य’ — यानी जनता जाने और ऊपरवाला जाने!
कार्यकर्ताओं का जोश ढीला!
Rahul Gandhi के RaeBareli दौरे रद्द होने की खबर खुद सांसद केएल शर्मा ने दी। उन्होंने कहा — “दौरा रद्द करना मजबूरी थी।” लेकिन मजेदार बात ये है कि कार्यकर्ता अब चौराहों पर चर्चा कर रहे हैं — “अरे भैया! ये ‘मजबूरी’ भी क्या चीज़ है जो हर बार राहुल जी को रायबरेली आने से रोक देती है?” चुनाव के बाद से कार्यकर्ता हाईकमान के दर्शन को तरस गए हैं। कभी दिल्ली में मीटिंग, कभी विदेश में फुर्सत, और कभी अपरिहार्य कारण! नतीजा — मंच खाली, नारों की गूंज भी अधूरी।
Rahul Gandhi RaeBareli दौरा : अब आगे क्या?
अब सवाल ये है कि RahulGandhi का RaeBareli दौरा रद्द होने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं का क्या होगा? क्या राहुल गांधी अगली तारीख देंगे? क्या हरचंदपुर में फिर कुर्सियां बिछेंगी? या फिर कार्यकर्ता मायूसी की चाय पीकर घर लौट जाएंगे? कांग्रेसी खेमे में सुगबुगाहट है कि सांसद साहब अगली तारीख जल्दी बताएंगे। लेकिन जनता कह रही है — “इतना सस्पेंश तो वेब सीरीज में भी नहीं होता!” अब देखना ये है कि जो नेता लोकसभा में NDA से लड़ने को तैयार हैं, वो अपने घर रायबरेली कब आएंगे?
कांग्रेस की ‘अपेक्षाओं’ पर ताला!
सांसद राहुल गांधी का ये RaeBareli दौरा सस्पेंश साबित करता है कि कांग्रेस के हाथ में सिर्फ ‘हाथ’ नहीं, ‘अपरिहार्य’ भी है। अब हरचंदपुर के लोग अपनी उम्मीदों को भी अगले नोटिस तक ‘सस्पेंड’ कर चुके हैं। इधर बीजेपी वालों ने भी मौका नहीं छोड़ा — कह रहे हैं कि “जिन्हें अपने गढ़ की सुध नहीं, वो देश की क्या सुध लेंगे?” खैर, जनता सब देख रही है — और रायबरेली वालों को इंतजार है कि कब राहुल गांधी फिर मंच पर दिखेंगे!

 
         
         
         
        