हरियाणा IPS पूरन कुमार सुसाइड केस… राहुल गांधी बोले- ‘सरकार तमाशा बंद करे, परिवार पर दबाव न डाले’. 7 दिन बाद भी पोस्टमॉर्टम नहीं, छुट्टी पर DGP कपूर
Chandigarh : हरियाणा के सीनियर IPS अधिकारी Y. Puran Kumar के सुसाइड को 7 दिन बीत गए हैं लेकिन अभी तक न तो उनके शव का पोस्टमॉर्टम हुआ है और न ही परिवार ने अंतिम संस्कार किया है. परिवार की मांग है कि जब तक आरोपी पुलिस अफसरों पर कार्रवाई नहीं होती तब तक वो अपनी मांगों पर अड़े रहेंगे. इसी बीच मंगलवार, 14 अक्टूबर को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष Rahul Gandhi ने IPS के परिवार से मुलाकात की. इस दौरान राहुल के साथ हरियाणा के पूर्व सीएम Bhupinder Singh Hooda और वरिष्ठ नेता Kumari Selja समेत तमाम पड़े कांग्रेस नेता मौजूद रहे.
तमाशा बंद करे हरियाणा सरकार- राहुल

IPS के परिवार से मुलाकात के बाद Rahul Gandhi ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला और कहा कि, “हरियाणा सरकार तमाशा बंद करे… परिवार पर दबाव डाला जा रहा है जो सरासर गलत है. सरकार दोषी अफसरों को गिरफ्तार करे और दिवंगत IPS का अपमान बंद करे”. Rahul Gandhi ने PM Modi से भी तत्काल कार्रवाई की मांग की है.
राहुल गांधी के बयान की बड़ी बातें

- CM का वादा अधूरा – राहुल ने कहा, “मुख्यमंत्री ने 3 दिन पहले परिवार को निष्पक्ष जांच और कार्रवाई का वादा किया था, लेकिन कुछ नहीं हुआ. ये गलत है”.
- सिस्टमेटिक भेदभाव – “IPS की दो बेटियों ने पिता खोया है… यह दलित परिवार है. . साफ हो चुका है कि सालों से उनके खिलाफ सिस्टमेटिक भेदभाव हुआ है. ये सिर्फ एक परिवार का मामला नहीं”.
- दलितों को गलत संदेश – “IPS को डिमोरलाइज करने, करियर और प्रतिष्ठा नष्ट करने के लिए सिस्टमेटिक ढंग से काम हुआ है… यह करोड़ों दलितों को संदेश देता है कि चाहे आप कितने भी काबिल हों, दलित को दबाया जा सकता है जो अस्वीकार्य है”.
- CM-PM से कार्रवाई की मांग – “परिवार सम्मान चाहता है… बॉडी का अपमान बंद हो. ये हर दलित का अपमान है. PM और CM तुरंत कार्रवाई करें”.
DGP शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेजा

इससे पहले खबर ये आई थी कि हरियाणा सरकार ने सीनियर IPS Puran Kumar के सुसाइड मामले में मुख्य आरोपी DGP शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेज दिया है और उनकी जहग 1991 बैच के IPS Om Prakash Singh को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है जो कि 31 दिसंबर 2025 को रिटायर होने वाले हैं.

https://shorturl.fm/uTUfE