 
                  Rahul Gandhi का EC पर बड़ा हमला… कर्नाटक-महाराष्ट्र में 12,000 वोटों का ‘फर्जीवाड़ा‘, सॉफ्टवेयर से कांग्रेस बूथ टारगेट, CEC पर लगाए ‘वोट चोरी फैक्टरी‘ चलाने के आरोप
New Delhi : कांग्रेस सांसद Rahul Gandhi ने एक बार फिर Modi Govt. और Election Commission पर बड़ा हमला बोला है… गुरुवार, 18 सितंबर को कांग्रेस नेता नें दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दूसरी बार चुनाव आयोग पर ‘वोट चोरी फैक्टरी’ चलाने का गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने Karnataka के अलंद विधानसभा क्षेत्र में 6018 वोटरों के नाम सिस्टमेटिक तरीके से डिलीट करने का दावा किया जिसमें दूसरे राज्यों के मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल किया गया. इसी तरह Maharashtra के राजुरा क्षेत्र में 6850 फर्जी वोटरों को जोड़ा गया. राहुल ने इसे ‘हाइड्रोजन बम’ करार दिया, कहा कि असली सबूत जल्द आएंगे.
मुख्य चुनाव आयुक्त पर आरोप

Rahul Gandhi ने मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार पर ‘वोट चोरों की रक्षा’ करने का सीधा आरोप लगाया… राहुल ने कहा, “कर्नाटक के अलंद में 6018 वोटरों को डिलीट करने की कोशिश हुई जो कांग्रेस के मजबूत बूथों पर टारगेटेड था. नाम डिलीट करने के लिए कर्नाटक के बाहर के मोबाइल नंबरों का यूज किया गया. फोन करने पर कोई रिस्पॉन्स नहीं आता”. उन्होंने दावा किया कि यह काम ऑनलाइन फॉर्म भरकर सॉफ्टवेयर से किया गया जहां एक नाम के कई Voter Delete हो गए. उदाहरण के तौर पर, गोदा बाई के नाम पर 12 वोटर डिलीट हुए, सूर्यकांत के नाम से 14 मिनट में 12 वोटर हटाए गए. कुछ वोटरों ने उन्हे बताया कि उन्हें पता ही नहीं था कि उनके नाम पर यह हुआ है.
‘एक सिस्टम, दो राज्य‘

Rahul Gandhi ने कहा, “अलंद में जो डिलीशन का तरीका अपनाया गया, वही महाराष्ट्र के राजुरा में एडिशन के लिए यूज हुआ था. राजुरा में 6850 फर्जी वोटर जोड़े गए”. उन्होंने कहा यह सारा काम सॉफ्टवेयर से हो रहा है, जहां Voter List के पहले नाम का यूज कर टारगेटेड डिलीशन की जा रही है. कांग्रेस नेता ने दावा किया इससे पहले साल 2018 में भी कांग्रेस के 8 मजबूत बूथों पर 6000 वोटरों को निशाना बनाया गया था.
EC पर राहुल के सीधे आरोप
Rahul Gandhi ने साफ तौर पर Election Commission पर आरोप लगाते हुए कहा कि, “हमें लग रहा था कि EC सोया हुआ है, लेकिन नहीं… वे जगे हुए हैं… CEC ज्ञानेश कुमार वोट चोरों की रक्षा कर रहे हैं. कर्नाटक CID ने 18 महीनों में 18 पत्र भेजे, जिसमें डेस्टिनेशन IP, डिवाइस पोर्ट और OTP ट्रेल्स मांगे, लेकिन EC ने कोई जवाब नहीं दिया. यह Black & White Proof है”.
खतरे में लोकतंत्र- राहुल

Rahul Gandhi ने मांग की कि EC एक हफ्ते में जानकारी दे, अगर ऐसा नहीं होता तो समझ लो, लोकतंत्र खतरे में है… राहुल ने कहा कि यह सिर्फ कर्नाटक-महाराष्ट्र तक सीमित नहीं, बिहार, हरियाणा, उत्तर प्रदेश में भी हो रहा है. इसी के साथ कांग्रेस ने EC के खिलाफ विरोध मार्च निकालने का ऐलान किया. इससे पहले EC ने राहुल को नोटिस जारी कर तमाम आरोपों के सबूत मांगे थे, लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में Rahul Gandhi ने कहा कि हाइड्रोजन बम अभी बाकी है.

 
         
         
        