 
                  हरियाणवी सिंगर पर हमला गुरुग्राम पुलिस के लिए बना चुनौती. तीन महीने पहले हटाई सिक्योरिटी पर उठे सवाल. क्या ये सिस्टेम के फेलियर है?
Gurugram : हरियाणा के गुरुग्राम इलाके में 14 जुलाई की रात मशहूर हरियाणवी और बॉलीवुड सिंगर राहुल यादव उर्फ Rahul Fazilpuria पर अचानक हमला हो गया. गुरुग्राम के सेक्टर 71 के पास Southern Peripheral Road पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने फाजिलपुरिया पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. फाजिलपुरिया उस वक्त अपनी सफेद Mahindra Thar में अपने गांव फाजिलपुर झारसा की ओर जा रहे थे कि तभी एक Tata Punch कार में सवार 5-6 हमलावरों ने उनकी गाड़ी पर गोलियां चला दी. गोलियां चलते देख फाजिलपुरिया ने अपनी गाड़ी तेजी से भगाकर जैसे-जैसे अपनी जान बचाई और तुरंत SPR Police चौकी पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई.
कहां और कैसे हुआ हमला?

- हमला 14 जुलाई 2025 को रात करीब 8 बजे गुरुग्राम के बादशाहपुर के पास SPR रोड पर हुआ, जो फाजिलपुरिया के गांव से 1 किमी दूर है.
- हमलावर एक कार में आए और फाजिलपुरिया की थार गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. फाजिलपुरिया ने खुद पर हमला होते देख गाड़ी की स्पीड बढ़ाई और अपनी जान बचाई.
- Gurugram Police के प्रवक्ता के अनुसार घटनास्थल पर गोली चलने की पुष्टि नहीं हुई है, ना ही कोई घायल हुआ है और ना ही गाड़ी पर गोली के निशान मिले है.
- Gurugram Police इलाके में लगे तमाम CCTV Footage और रूट के अन्य कैमरों की जांच कर रही है. Crime Scene Team और Haryana STF मामले की जांच में जुटी हैं.
- कुछ दिन पहले Haryana STF को इनपुट मिला था कि बदमाश किसी सिंगर को निशाना बना सकते हैं जिसके बाद सतर्कता बढ़ाई गई थी.
सिक्योरिटी हटने का विवाद

आपको बदा दें हरियाणवी सिंगर राहुल फाजिलपुरिया को पहले Haryana Police की सिक्योरिटी मिली हुई थी, क्योंकि उन्होंने लगातार धमकियां मिलने की शिकायत की थी. हालांकि तीन महीने पहले ये सिक्योरिटी हटा ली गई थी. जिससे अब इस हमले के बाद सवालों के घेरे में लाया जा रहा है. हमले के बाद फाजिलपुरिया ने SPR पुलिस चौकी पर कहा, “मेरी जान को खतरा है”. उन्होंने पुलिस से तत्काल कार्रवाई और सुरक्षा की मांग की है.
सिद्धू मूसेवाला से मर्डर से तुलना

फाजिलपुरिया पर हुए हमले का पैटर्न Punjabi Singer Sidhu Moosewala की हत्या से जोड़ कर देखा जा रहा है, जो 29 मई 2022 को पंजाब के मानसा में हुई थी. मूसेवाला की हत्या से पहले उनकी भी सिक्योरटी हटा ली गई थी. दोनों ही मामलों में हमलावर कार में आए, पीछा किया, और गोलियां चलाईं. मूसेवाला ने गाड़ी रोककर जवाबी कार्रवाई की कोशिश की थी लेकिन उनके पास आधुनिक हथियारों की कमी और हमलावरों की संख्या अधिक होने के कारण वो मारे गए. जबकि फाजिलपुरिया ने मुकाबला करने की बजाए गाड़ी तेज़ी से दौड़ाई और थाने पहुंच कर अपनी जान बचाई.
कौन है राहुल फाजिलपुरिया?
राहुल यादव उर्फ Rahul Fazilpuria गुरुग्राम के फाजिलपुर झारसा गांव के निवासी हैं. साल 2014 में आया उनका गाना “Ladki Beautiful Kar Gayi Chull” जबरदस्त हिट हुआ था जिसे बाद में Kapoor & Sons फिल्म में शामिल किया गया. इसके अलावा “Jimmy Choo”, “Party”, “Millionaire” और “32 Bore” जैसे गानों ने राहुल को हरियाणवी और बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री में लोकप्रिय बनाया. Instagram पर उनके 1.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं. साल 2024 में उन्होने Jannayak Janata Party के टिकट पर गुरुग्राम से Lok Sabha चुनाव भी लड़ा था लेकिन वो बीजेपी के Rao Inderjit Singh से चुनाव हार गए थे.
राहुल फाजिलपुरिया से जुड़े विवाद

साल 2023 में फाजिलपुरिया और उनके दोस्त Elvish Yadav का नाम Snake Venom Case में सामने आया था जिसके बाद Noida Police और ED ने दोनों से पूछताछ की थी. मामले में उनकी 58 लाख रुपये की संपत्ति भी जब्त की गई थी. ये मामला एक म्यूजिक वीडियो में Rare Snakes और .32 Bore Pistol के कथित उपयोग से जुड़ा था.
पुलिस के लिए चुनौती बना ये हमला
राहुल फाजिलपुरिया पर हमला हरियाणा में सेलिब्रिटी सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर सवाल उठाता है. STF को पहले मिले इनपुट के बावजूद सिक्योरिटी हटाना और CCTV की कमी जांच में चुनौती बन रही है. ये घटना Sidhu Moosewala की हत्या की याद दिलाती है, जिससे High-Profile Individuals की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है. सिंगर की शिकायत मिलने के बाद Gurugram Police ने दो टीमें गठित कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक हमलावरों की पहचान या मकसद का पता नहीं चल पाया है. अब Gurugram Police की जांच से हमलावरों की पहचान और उनके मकसद का खुलासा होने की उम्मीद है.

 
         
         
        