Rajasthan Royals की X पर पोस्ट
कोच साहब Rahul Dravid ने साथ छोड़ा, अब कप्तान पर भी असमंजस !
Rahul Dravid‘s resignation News
Rahul Dravid Left RR: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम राजस्थान रॉयल्स (RR) इन दिनों गहरी उथल-पुथल से गुजर रही है। टीम के हेड कोच और भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने एक सीजन के बाद ही पद से इस्तीफा दे दिया है। 30 अगस्त को राजस्थान रॉयल्स की ओर से जारी बयान में यह जानकारी दी गई कि द्रविड़ को फ्रेंचाइजी में एक बड़े पद की पेशकश की गई थी, लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार करने से मना कर दिया।
कमजोर प्रदर्शन और इस्तीफे की वजह
द्रविड़ के कार्यकाल में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा। आईपीएल 2025 में टीम ने 14 में से केवल 4 मुकाबलों में जीत हासिल की और अंकतालिका में नौवें स्थान पर रही। बताया जा रहा है कि टीम के अंदरूनी हालात भी सही नहीं थे और मैनेजमेंट में मतभेद बढ़ते जा रहे थे।
कप्तानी पर खींचतान
एक रिपोर्ट के अनुसार, अगले सीजन के लिए कप्तान को लेकर टीम प्रबंधन में तीन नामों पर चर्चा हो रही थी –
- संजू सैमसन (मौजूदा कप्तान)
- यशस्वी जायसवाल
- रियान पराग
एक धड़ा चाहता था कि रियान पराग को मौका दिया जाए क्योंकि पिछले सीजन में संजू की गैरमौजूदगी में उन्होंने 8 मैचों में टीम का नेतृत्व किया था, हालांकि उनमें से केवल 2 मैचों में जीत मिली। वहीं, दूसरा पक्ष यशस्वी जायसवाल को भविष्य का नेता मानता है। तीसरा समूह चाहता था कि संजू सैमसन ही कप्तान बने रहें।

संजू सैमसन की स्थिति
संजू सैमसन फिलहाल टीम में बने हुए हैं, लेकिन चर्चा है कि अगर उन्होंने खुद को ट्रेड करने की मांग की तो वे 2026 सीजन से पहले किसी और फ्रेंचाइजी का हिस्सा बन सकते हैं।
Rahul Dravid के बाद कुमार संगकारा पर नज़र
विशेषज्ञों का मानना है कि राहुल द्रविड़ ने शायद इसी गुटबाजी और असमंजस के कारण पद छोड़ने का फैसला किया। अब राजस्थान रॉयल्स को नए हेड कोच की तलाश है। माना जा रहा है कि कुमार संगकारा कोचिंग की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। कुल मिलाकर, राजस्थान रॉयल्स इस समय दोहरे संकट से गुजर रही है – एक तरफ कोच का पद खाली है और दूसरी ओर कप्तानी पर भी असमंजस बरकरार है। आने वाले सीजन से पहले फ्रेंचाइजी को बड़े फैसले लेने होंगे, वरना टीम का भविष्य और भी मुश्किल में पड़ सकता है।
