 
                  जल्द Parents बनेंगे राघव-परिणीति. सोशल मीडिया पर Post कर लिखा –“हमारा छोटा सा ब्रह्मांड, अपने रास्ते पर”. Fans और सिलेब्स ने दी बधाई…
Chandigarh : पंजाब के राज्यसभा सांसद Raghav Chadha और बॉलीवुड ब्यूटी Parineeti Chopra जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं… कपल ने 25 अगस्त, सोमवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक प्यारी सी पोस्ट के जरिए यह खुशखबरी साझा की. पोस्ट में उन्होंने लिखा, “हमारा छोटा सा ब्रह्मांड… अपने रास्ते पर. अत्यंत धन्य”. Raghav Parineeti की इस घोषणा के बाद फैंस और सेलेब्रिटीज की ओर से बधाइयों का तांता लग गया है.
खास अंदाज़ में अनाउंसमेंट

Raghav Parineeti ने अपनी खुशी को खास अंदाज में साझा किया… उनकी पोस्ट में एक गोल केक की तस्वीर थी जिस पर “1 + 1 = 3” लिखा था, साथ ही दो छोटे सुनहरे पैरों के निशान बने थे. इसके साथ ही एक वीडियो भी शेयर किया गया जिसमें दोनों पार्क में हाथ में हाथ डाले टहलते नजर आए. इस पोस्ट को देखते ही सोनम कपूर, भूमि पेडनेकर, हुमा कुरैशी, नेहा धूपिया जैसी हस्तियों ने कमेंट्स में बधाइयां दीं. एक फैन ने लिखा, “हम सबको अंदाजा था कि कुछ अच्छी खबर आने वाली है, बहुत-बहुत बधाई”.
कपिल शर्मा शो में मिला था हिंट

हाल ही में Raghav Parineeti ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ में नजर आए थे… इस दौरान कपिल ने मजाक में अपनी मां के ‘ग्रैंडकिड मोड’ की बात कही थी, जिस पर Raghav ने हंसते हुए जवाब दिया, “देंगे, आपको जल्द ही गुड न्यूज देंगे”. इस टिप्पणी ने दर्शकों को हंसाया और Parineeti को शर्माने पर मजबूर कर दिया था. अब उनकी यह घोषणा उस हिंट को साकार करती है.
Raghav Parineeti की Love Story

Raghav Parineeti की मुलाकात लंदन में एक इवेंट के दौरान हुई थी… परिणीति को शुरू में नहीं पता था कि Raghav एक राजनेता हैं, लेकिन उनकी खोजबीन ने उन्हें यह समझा दिया कि वह उनके लिए सही जीवनसाथी हैं. दोनों ने मई 2023 में दिल्ली में सगाई की और 24 सितंबर 2023 को उदयपुर के द लीला पैलेस में भव्य शादी की. इस शादी में करीबी दोस्त, परिवार और फिल्म, राजनीति की कई हस्तियां शामिल हुई थीं. शादी को काफी निजी रखा गया था.
परिणीति का करियर और परिवार

Parineeti Chopra का जन्म 22 अक्टूबर 1988 को हरियाणा के अंबाला कैंट में हुआ था. उन्होंने कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी, अंबाला से शुरुआती पढ़ाई की और 17 साल की उम्र में लंदन चली गईं. वहां मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल से बिजनेस, फाइनेंस और इकोनॉमिक्स में ऑनर्स डिग्री हासिल की. 2011 में Parineeti ने फिल्म ‘लेडीज वर्सेस रिक्की बहल’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया और 2012 में ‘इश्कजादे’ के लिए स्पेशल मेंशन नेशनल अवॉर्ड जीता. हाल ही में वह इम्तियाज अली की ‘चमकीला’ में नजर आई थीं और अब एक नेटफ्लिक्स मिस्ट्री थ्रिलर वेब सीरीज में काम कर रही हैं.
राघव चड्ढा का बैकग्राउंड

Raghav आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद और दिल्ली के एक बिजनेस परिवार से हैं… उनका ननिहाल जालंधर, पंजाब में है. वह पहले AAP के पंजाब प्रभारी भी रह चुके हैं. शादी के बाद Raghav Parineeti ने मुंबई, दिल्ली और लंदन में समय बिताया. हाल ही में पेरिस में फ्रेंच ओपन फाइनल देखने भी गए थे.

 
         
         
        