 
                                                      
                                                RaeBareli Panchayat Election:राहुल गांधी का रायबरेली दौरा
RaeBareli Panchayat Election: राहुल की रात और पंचायत की बात!
रायबरेली की गलियों में इस वक्त सबसे बड़ा सवाल यही घूम रहा है — RaeBareli Panchayat Election में राहुल गांधी की एंट्री का मतलब क्या है? गांव-गली के चौपाल से लेकर WhatsApp यूनिवर्सिटी तक, हर तरफ चटखारे लिए जा रहे हैं कि भाईसाहब इस बार पंचायत चुनाव में भी पार्लियामेंट वाला ‘बड़ा गेम’ खेलने आ गए हैं।
16 जुलाई की रात राहुल गांधी रायबरेली में बिस्तर डाल देंगे — ये कोई रात का टूर नहीं, रणनीति की बिसात है। सुबह होते-होते 17 जुलाई को वो कोर ग्रुप को लाइन में खड़ा करेंगे — कौन कितना दमदार, कौन सिर्फ फोटो खिंचाऊ — सबका हिसाब होगा!
RaeBareli Panchayat Election: पंचायत से पार्लियामेंट का सीधा फॉर्मूला
कांग्रेसियों की मानें तो RaeBareli Panchayat Election दरअसल मिशन विधानसभा का पहला पायदान है। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय से लेकर हर छोटा-बड़ा नेता पिछले महीने से कसम खा रहा है — ‘पंचायत में ही इज्जत बचानी है तो विधानसभा में भी झंडा फहराना है!’।
बीती 29 अप्रैल को राहुल गांधी ने जो दिशा बैठक बुलाई थी, वही असल में आज पंचायत को दिशा देने वाली है। रेल कोच फैक्ट्री का हालचाल पूछने से लेकर डलमऊ में युवाओं से गुफ्तगू — सब स्क्रिप्ट थी! अब असली शो RaeBareli Panchayat Election में होगा — जब हर वार्ड में, हर बूथ पर कांग्रेस झंडा दिखाने की कसमें खाई जाएंगी।
RaeBareli Panchayat Election: महारानीगंज में भी सियासी मोर्चा
अब ये तो पक्का है कि राहुल गांधी 17 जुलाई को महारानीगंज भी जा सकते हैं — जहां एक जुलाई को व्यापारी सुखदेव लोधी की हत्या ने योगी सरकार की कानून-व्यवस्था पर काला धब्बा पोता था। RaeBareli Panchayat Election के इस पड़ाव में महारानीगंज का मोर्चा राहुल के लिए डबल फायदा वाला है — एक तरफ गरीब परिवार को गले लगाकर सहानुभूति, दूसरी तरफ यूपी सरकार की मिट्टी पलीद!
तीन जुलाई को जब अजय राय ने एम्स जाकर व्यापारी की पत्नी सरोजिनी को ढाढ़स बंधाया, तभी तय हो गया था कि राहुल इसे भी चुनावी मुद्दा बनाएंगे। हत्याकांड की रिपोर्ट खुद राहुल तक पहुंची — अब वो गांव में जाकर क्या संदेश देंगे, ये हर सत्ता गलियारे को बेचैन कर रहा है।
RaeBareli Panchayat Election: सत्ता से सीधा सवाल
जिला कांग्रेस अध्यक्ष पंकज तिवारी कहते हैं कि RaeBareli Panchayat Election के बाद कांग्रेस का नेटवर्क हर गांव में दिखेगा। सवाल बड़ा है — क्या पंचायत से पार्लियामेंट का पुल कांग्रेस बना पाएगी?
इस बार राहुल गांधी पंचायत की जमीन पर उतरकर दिखाना चाहते हैं कि रायबरेली सिर्फ ‘मम्मी सीट’ नहीं, बल्कि अगली सियासत का लॉन्च पैड है।
लेकिन लोग भी खामोश नहीं — बाजार में चर्चा है, ‘कहीं पंचायत में ही कांग्रेस फिर पिट गई तो?’, ‘कहीं महारानीगंज कांड बस फोटो सेशन बन कर रह गया तो?’ — जवाब देने खुद राहुल गांधी आ रहे हैं।
RaeBareli Panchayat Election: कांग्रेस की नब्ज और जनता का गुस्सा
RaeBareli Panchayat Election में जनता भी देख रही है — हर तरफ मंहगाई, बेरोजगारी, माफिया, बुलडोजर — सब पर विपक्ष को बोलने का मौका मिलेगा या फिर वही घिसी पिटी प्रेस कांफ्रेंस? कांग्रेस बार-बार कह रही है — पंचायत से लेकर विधानसभा तक पूरा दम लगाएंगे, हर बूथ पर पहरा देंगे, कोई बिकेगा नहीं, कोई डरेगा नहीं!
अब असली खेल यही है — राहुल गांधी की रात रायबरेली में सिर्फ ‘रात’ नहीं, बल्कि जमीनी हकीकत पर सर्जिकल स्ट्राइक है। अगर पंचायत में बाजी मारी — तो यूपी में मिशन 2027 का नया रोडमैप खुलेगा, वरना फिर वही पुरानी कहानी — टीवी चैनल, टॉक शो और ट्विटर पर तीरंदाजी!
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: पंकज कुमार
📍 लोकेशन: रायबरेली, यूपी
#RaeBareli #PanchayatElection #RahulGandhi #CongressStrategy #MaharaniGanjMurder #UPPolitics #RaeBareliNews #PanchayatChunav

 
         
         
         
        