 
                                                      
                                                Raebareli bad road
Raebareli bad road turns rainy trap
बारिश आई नहीं कि गांववालों की बर्बादी आई
Raebareli bad road-रायबरेली जिले के लालगंज ब्लॉक की प्रतापपुर ग्राम पंचायत के लोग जब आसमान की तरफ देखते हैं, तो सिर्फ़ बादल नहीं, बदकिस्मती देख रहे होते हैं। क्योंकि बारिश मतलब—“कीचड़ वाला लॉकडाउन”।
बहरामपुर तक जो सड़क है, वो सड़क नहीं, दलदल की सीढ़ी बन चुकी है।
यहां हर कदम के साथ चप्पल कहती है—”मुझे यहीं छोड़ दो मालिक”।
Raebareli bad road> एम्बुलेंस क्या आएगी, यहां तो खटिया भी सोच समझ के चलती है
रायबरेली में खराब सड़कों (Raebareli bad road) का सबसे खतरनाक असर तब दिखता है जब किसी के घर में बीमारी आ जाए।
एम्बुलेंस गाँव के बाहर हार मान जाती है, ड्राइवर कहता है—“भइया, मैं डॉक्टर नहीं डुबकी मारने आया हूँ।”
मरीजों को चादर में लपेटकर गांव के नौजवान उन्हें कंधों पर उठा ले जाते हैं—क्योंकि जनप्रतिनिधि अपनी कुर्सी से नहीं उठते।
Gram Panchayat – चुप्पी की तिजोरी>
Raebareli bad road
पंचायत का काम? बस वादा करना और अगला चुनाव जीतना
सड़क की हालत पर पंचायत का रवैया ऐसा है जैसे किसी ने घर में सांप देख लिया हो, और वो बोले: “चलो अगली बैठक में सोचेंगे।”
हर साल बजट आता है, प्रस्ताव बनता है, फाइल घूमती है, पर सड़क वहीं रहती है—गड्ढों की मां।
सड़क सुधारने का फंड शायद उनके व्हाट्सऐप ग्रुप में ही खर्च हो जाता है।
जनप्रतिनिधि – पब्लिक के पैसे पर पिकनिक>
Raebareli bad road
मंच पर भाषण, जमीन पर गड्ढे
MLA, MP, जिला पंचायत सदस्य — सब चुनाव के वक्त गांव में आते हैं। कहते हैं “हम विकास लाएंगे”, फिर हेलिकॉप्टर से उड़ जाते हैं।
रायबरेली की खराब सड़के (Raebareli bad road) उनके लिए कोई मुद्दा नहीं, क्योंकि वो SUV में चलते हैं और गांव वाले ‘स्लिपर क्लास’ में।
SDM को मिला शिकायती पत्र, पर जवाब वही घिसा-पिटा
“जल्दी समाधान होगा”, पर समय बताएगा – किसका? किस जन्म का?
संपूर्ण समाधान दिवस में ग्रामीणों ने उपजिला अधिकारी मिथलेश त्रिपाठी को ज्ञापन दिया।
लोगों ने बताया कि खराब सड़क (Raebareli bad road) की वजह से गांव कट जाता है, मरीज फंस जाते हैं और जनजीवन थम जाता है।
लेकिन जवाब मिला – “प्रशासन सजग है, समाधान जल्द होगा।”
यानी फिर वही गोल गोल जवाब – जो हर दिक्कत पर फिट बैठता है।
तस्वीरें भी बोलती हैं – कीचड़ में लथपथ हकीकत>
Raebareli bad road
तस्वीरें गवाह हैं कि सड़क अब ‘ग्राम विकास’ नहीं, ‘ग्राम विनाश’ का रास्ता बन गई है।
जहां ट्रैक्टर भी दो बार सोचता है, वहां आम आदमी क्या करे?
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: पंकज कुमार
📍 लोकेशन: रायबरेली, यूपी
#RaebareliBadRoad #RaebareliNews #VillageRoadProblem #AmbulanceStuck #PratapPurBahraampurRoad #GramPanchayatFailure #जनप्रतिनिधि_लापता #KhabrilalSatire

 
         
         
         
         
         
        