 
                                                      
                                                RaeBareli Acid Tanker Accident
RaeBareli Acid Tanker Accident: तेजाब की बूँदों ने छीनी साँसें
रायबरेली के खीरों थाना क्षेत्र के सिमरी चौराहे पर मंगलवार शाम जो हुआ, उसने सड़क को कब्रगाह और पढ़ने लौटते छात्रों को शिकार बना दिया। RaeBareli Acid Tanker Accident में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन छात्र जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं।
RaeBareli Acid Tanker Accident: कोचिंग से लौट रहे थे छात्र
तीनों युवक सिमरी में कोचिंग पढ़ने आए थे और अपने घर लौट रहे थे कि सामने से आ रहा तेजाब से भरा टैंकर हाईवे पर पलट गया। इतनी जहरीली थी रफ्तार कि न ब्रेक काम आया, न सड़क पर नियंत्रण। हादसे में (RaeBareli Acid Tanker Accident) में घायल हुए छात्रों में संदीप, ओम जी और प्रियांशु शामिल हैं, जिन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा गया है।
RaeBareli Acid Tanker Accident: हाइड्रा बुली, पुलिस आई, लेकिन मौत जा चुकी थी

घटना के बाद खीरों थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हाइड्रा मंगवा कर टैंकर को साइड में कराया गया, लेकिन तब तक ज़िंदगी हार चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान शुरू कर दी है, वहीं घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। इस हादसे (RaeBareli Acid Tanker Accident) ने इलाके में मातम की लहर दौड़ा दी।
RaeBareli Acid Tanker Accident: टैंकर फरार, प्रशासन ढूंढ़ रहा सवालों के जवाब
हैरानी की बात ये है कि टैंकर का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस की टीमें उसकी तलाश में जुट गई हैं, लेकिन अब तक हाथ खाली हैं। एसडीएम मौके पर पहुंचे और घायलों के परिजनों से मुलाकात की। इस हादसे (RaeBareli Acid Tanker Accident) ने जिला प्रशासन की सतर्कता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
RaeBareli Acid Tanker Accident: हादसे की तपिश
घटनास्थल पर जुटी भीड़, जलता हुआ हाईवे और मातम में डूबे घर— ने साबित कर दिया कि सड़कों पर न तो सुरक्षा की गारंटी है, न ही सिस्टम की।
सच भी उगलेगा?
पुलिस अब टैंकर के रूट, उसमें लदे तेजाब की मात्रा, और कंपनी के दस्तावेज खंगालने में जुट गई है। इस हादसे ने (RaeBareli Acid Tanker Accident) कहीं न कहीं प्रशासनिक मिलीभगत की बू दे रहा है। आखिर बिना सही दस्तावेजों के कैसे दौड़ रहा था ये मौत का टैंकर?
RaeBareli Acid Tanker Accident: हादसा या हत्या — जांच में सामने आएगा खेल
अब ये सवाल खड़ा हो गया है कि RaeBareli Acid Tanker Accident वाकई एक हादसा था या सिस्टम की नाकामी से हुई एक सुनियोजित मौत? जब हाईवे पर रोज़ फर्राटा भरते टैंकरों के सुरक्षा इंतजाम अधूरे मिलते हैं, तो क्या प्रशासन की आंखें बंद थीं या ज़िम्मेदारों ने लापरवाही की चादर ओढ़ रखी थी?

 
         
         
         
        