 
                  राधिका की सहेली Himanshika ने बताई उसकी मौत की असली वजह.! परिवार की पाबंदियों ने ली Tennis Player की जान?
Gurugram : साइबर सिटी गुरुग्राम की State-Level Tennis Player Radhika Yadav की हत्या मामले में रह रह कर नए खुलासे हो रहे हैं. कोई राधिका के Murder के पीछे टेनिस एकेडमी को वजह बता रहा है तो कोई उसमें लव जिहाद का एंगल ढूंढ रहा है. अब राधिका की करीबी दोस्त Himanshika Singh Rajput ने पहली बार सामने आकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. हिमांशिका ने Instagram Video पर कुछ वीडियो और फोटो शेयर करके राधिका की जिंदगी, उसके माता-पिता के रूढ़िवादी व्यवहार और उस पर लगाई गई पाबंदियों के बारे में बताया. वीडियो Part-1 में हिमांशिका ने राधिका की तस्वीरें और वीडियो भी साझा किए गए, जिसमें वह खुशमिजाज और खिलखिलाती नजर आ रही है.

हिमांशिका के वीडियो की खास बातें
- हिमांशिका ने बताया कि वह और राधिका पिछले 8-10 साल से करीबी दोस्ते थे. दोनों ने 2012-13 में एक साथ टेनिस शुरू किया और कई टूर्नामेंट्स में भाग लिया. एक साथ कई यात्राएं कीं. हिमांशिका ने कहा, “मुझे नहीं लगा था कि इतनी जल्दी मुझे राधिका के बारे में इस तरह बात करनी पड़ेगी. मैंने कल उसकी Dead Body देखी”.
- राधिका 18 साल की उम्र से टेनिस खेल रही थी और उसे Photography और वीडियो बनाना बहुत पसंद था. वह एक Kind Soul थी जो अपनी Tennis Academy के प्रति समर्पित थी. हिमांशिका ने कहा, “वह बहुत मासूम थी, लेकिन उसके माता-पिता के रूढ़िवादी रवैये ने उसकी मासूमियत को धीरे-धीरे दबा दिया था”.
- राधिका के माता-पिता Orthodox थे और समाज के “लोग क्या कहेंगे” के दबाव में रहते थे. हिमांशिका ने बताया कि राधिका को पारिवारिक पाबंदियों का सामना करना पड़ता था. उसे हर रोज़ हर बात की सफाई देनी पड़ती थी. किससे बात कर रही है, क्या कर रही है. यहां तक कि Video Calls पर भी उसे दिखाना पड़ता था कि वह हिमांशिका से ही बात कर रही है. राधिका के Tennis Academy जाने के लिए भी उसके परिवार वालों ने Time Fix कर रखा था.
- हिमांशिका ने दावा किया कि राधिका का अपने ही घर में दम घुटता था. उसे हर छोटी-बड़ी बात के लिए जवाब देना पड़ता था, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान थी. “ऐसे कौन रहना चाहेगा?”
- सोशल मीडिया पर राधिका की Music Video “Karwaan” को लेकर Love Jihad की अफवाहें उड़ीं जिनका हिमांशिका ने खंडन करते हुए कहा कि ये एक सामान्य म्यूजिक वीडियो था, जिसमें राधिका ने अभिनय किया था. उसके पिता ने ही उसे शूट के लिए ड्रॉप किया था. “लव जिहाद की बातें हो रही हैं, लेकिन किसी के पास कोई Proof नहीं है. राधिका तो किसी से बात भी नहीं करती थी”.
- राधिका एक बेहतरीन Tennis Coach थी और उसके सभी स्टूडेंट्स उसे बहुत पसंद करते थे. उसने अपनी Tennis Academy में कई युवा खिलाड़ियों को Trained किया था.
हिमांशिका ने अपने Insta. Post में राधिका के बारे में भी 3 बातें लिखीं…

- महिलाओं की आजादी – “राधिका एक Independent Girl थी, जो अपने लक्ष्यों पर केंद्रित थी. वह Reels Post नहीं करती थी, ना ही किसी से मिलती थी. उसकी हत्या प्यार या शोहरत ने नहीं बल्कि रूढ़िवादी समाज ने की है. राधिका की हत्या उसकी आत्मनिर्भरता को ना बर्दाश्त करने के कारण हुई. कोई भी महिला अपनी शर्तों पर जीने की चाहत में मरनी नहीं चाहिए”.
- सबसे प्यारी दोस्त – एक तस्वीर के साथ हिमांशिका ने लिखा, “तुम्हारी दीवारें ऊँची थीं, लेकिन उनके पीछे तुम सबसे प्यारी थीं. काश मैं तुम्हारे साथ होती. तुम मेरी हमेशा की Best Friend रहोगी”.
- सदमे में दोस्त – हिमांशिका ने लिखा, “मैं अभी भी Shock में हूँ. मैं ये नहीं मान सकती कि तुम नहीं रहीं”.

अब तक का पूरा घटनाक्रम
आपको बता दें 10 जुलाई की सुबह करीब 10:30 बजे राधिका अपने घर की रसोई में खाना बना रही थी जब उसके पिता दीपक यादव ने अपनी लाइसेंसी .32 Bore Revolver से पांच गोलियां चलाईं, जिनमें से चार राधिका की कमर और पीठ में लगीं. FIR के अनुसार राधिका के चाचा कुलदीप यादव ने गोली की आवाज सुनी और उसे Asia Maringo Hospital ले गए, जहां उसे मृत घोषित किया गया. दीपक को गिरफ्तार कर लिया गया और अब वह 14 दिन की न्यायिक हिरासत में है. जहां तक बात लव जिहाद की तो Gurugram Police ने Love Jihad की अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया है और ये कहा है कि इसके कोई ठोस सबूत नहीं मिला है.

 
         
         
        