 
                                                      
                                                RadhaRani Rail Protest
RadhaRani Rail Protest: ब्रज की धरती पर बुलडोजर की दहाड़!
RadhaRani Rail Protest: राधारानी रेल गई, भरोसा भी ले गई

कभी मथुरा वृंदावन के भक्तों की धड़कन रही RadhaRani Rail। हज़ारों श्रद्धालुओं की सवारी, साधु-संतों का साधन — मगर हेमा मालिनी जी ने उसे ‘चार गेज’ में बदलने का सपना दिखाया, मैट्रो लाइन के सपने बेचे — लेकिन हुआ क्या? रेल चली गई, गेज बदलने की स्कीम धरी की धरी रह गई। न मैट्रो आई, न रेल वापस लौटी। ऊपर से रेल मंत्री ने स्कीम रद्द कर दी — अब जनता पूछ रही है कि हेमा जी किस गेज में हैं? RadhaRani Rail Protest ने साफ कर दिया है — इस बार ब्रजवासी ठान कर ही मानेगा।
RadhaRani Rail Protest: हेमा मालिनी पर गूंजे नारे
जुलूस में जो तख्तियां लहराईं, उन पर लिखा था — “हेमा जी रेल लौटाओ या वोट छोड़ो!” साधु-संत, महिलाएं, बच्चे — हर कोई आवाज मिला रहा था। RadhaRani Rail Protest में नारे सिर्फ रेल के लिए नहीं थे, वो उस भरोसे की वापसी के लिए थे जो हेमा मालिनी के ग्लैमर के पीछे छुपा बैठा था। लोग कह रहे हैं — सांसद ने सिनेमा में जितनी फिल्में कीं, उतने वादे भी कर दिए, मगर पूरा एक भी नहीं!
RadhaRani Rail Protest: रंगजी मंदिर से बांके बिहारी तक

RadhaRani Rail Protest ने सरकार को भी झकझोर दिया। यूपी सरकार को भी लोग घेर रहे हैं — सवाल पूछ रहे हैं कि ‘ब्रह्मांड की राजधानी’ में साधु-संतों की रेल छीनी जाएगी क्या?
RadhaRani Rail Protest: अब क्या करेंगे हेमा जी?
सबसे बड़ा सवाल — अब हेमा मालिनी क्या जवाब देंगी? सोशल मीडिया पर #RadhaRaniRailProtest ट्रेंड कर रहा है। ब्रजवासी कह रहे हैं — “ये वृंदावन है, यहां नटखट कृष्ण भी छल नहीं सहते।” लोग कह रहे हैं — रेल वापस लाओ वरना अगली बार वोट की पटरी भी बदल जाएगी। ये आंदोलन अब थमता दिख नहीं रहा। साधु-संतों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कोई हल नहीं निकला तो यह आंदोलन दिल्ली दरबार तक जाएगा।
RadhaRani Rail Protest: ब्रज में खौल रहा गुस्सा

ब्रजवासी एक सुर में बोले — राधारानी रेल कोई आम रेल नहीं, ये हमारे आस्था पथ की जीवनरेखा थी। हेमा मालिनी और सरकार को याद रखना चाहिए कि वृंदावन का साधु जब सड़क पर उतर आता है तो सत्ता की नींव हिल जाया करती है। RadhaRani Rail Protest सिर्फ एक रेल की वापसी नहीं — ये उस भरोसे की वापसी की लड़ाई है जिसे वोट देकर ब्रजवासियों ने संसद तक पहुंचाया था।
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: अमित शर्मा 
📍 लोकेशन: मथुरा, यूपी
#RadhaRaniRailProtest #VrindavanProtest #HemaMalini #MathuraNews #VrindavanRailNews #BrajProtest #KhabrilalDigital

 
         
         
         
        