 
                  Putin की दो टूक, Trump के दावों में सच्चाई नहीं
Trump Putin News Update
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Trump) द्वारा लगाए गए आरोपों पर रूस ने सख्त प्रतिक्रिया दी है। राष्ट्रपति पुतिन (Putin) के कार्यालय क्रेमलिन ने साफ कहा है कि अमेरिका के खिलाफ किसी तरह की साजिश रची नहीं जा रही है और ट्रंप के दावों में सच्चाई नहीं है।
Trump का आरोप
हाल ही में ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को संबोधित करते हुए लिखा था कि वह व्लादिमीर पुतिन और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन को उनकी ओर से शुभकामनाएं दें, क्योंकि ये तीनों अमेरिका के खिलाफ साजिश रच रहे हैं। ट्रंप के इस बयान ने वैश्विक राजनीति में हलचल पैदा कर दी थी।

क्रेमलिन का जवाब
रूसी राष्ट्रपति कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी यूरी उशाकोव ने ट्रंप के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि बीजिंग की सैन्य परेड के दौरान किसी भी तरह की साजिश की चर्चा नहीं हुई। उन्होंने कहा, “किसी का भी अमेरिका के खिलाफ साजिश रचने का इरादा नहीं था। इसके अलावा आज के वैश्विक परिदृश्य में अमेरिका, ट्रंप प्रशासन और राष्ट्रपति ट्रंप की व्यक्तिगत भूमिका को हर कोई समझता है।”
चीन की विक्ट्री डे परेड
बीजिंग के तियानमेन स्क्वायर पर चीन ने जापानी आक्रमण और फासीवाद के खिलाफ जीत की 80वीं वर्षगांठ के अवसर पर विक्ट्री डे परेड का आयोजन किया। इस अवसर पर पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने बड़े पैमाने पर अपनी सैन्य ताकत का प्रदर्शन किया। इस परेड में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन समेत 20 से अधिक देशों के शीर्ष नेता शामिल हुए।

वैश्विक संकेत
विशेषज्ञों का मानना है कि विक्ट्री डे परेड सिर्फ ऐतिहासिक स्मृति नहीं, बल्कि चीन द्वारा अपनी सामरिक शक्ति का प्रदर्शन भी है। इस आयोजन में कई देशों की मौजूदगी ने अंतरराष्ट्रीय संबंधों को नई दिशा देने का संकेत दिया। हालांकि, रूस ने साफ कर दिया है कि यह किसी देश, खासकर अमेरिका के खिलाफ साजिश नहीं थी।

 
         
         
        